इंदौर में एक व्यक्ति ने कुत्तों पर की दनादन फायरिंग, एक की मौत, तीन घायल, सीसीटीवी में हुआ बड़ा खुलासा

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में 1 व्यक्ति ने छर्रे वाली बंदूक से 4 कुत्तों पर हमला कर दिया। इस घटना में 1 कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था की इकाई अध्यक्ष प्रियंशु जैन ने रविवार को इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की है।

पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार शाम की है। सिंगापुर टाउनशिप निवासी पंकज बागेश्वर पर आरोप है कि वह इलाके में घूमने वाले कुत्तों को लगातार परेशान करता है। उसने छर्रे वाली बंदूक से कुत्तों और उनके बच्चों को निशाना बनाया है। पुलिस बीएनएस की धारा 325 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है।

शनिवार शाम को उसने 1 घंटे के भीतर 4 कुत्तों पर फायरिंग की। 1 कुत्ते की मौत हो गई, जिसका पोस्टमॉर्टम छावनी पशु चिकित्सालय में कराया गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं। फुटेज में देखा सकते है कि 1 आदमी बंदूक लेकर कुत्ते को मारने के लिए दौड़ रहा है। छर्रे से घायल कुत्ता घर के सामने पहुंचता है, जिसके बाद वह आदमी दोबारा उस पर फायर करता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है।

सिर्फ कागजों पर काम

इंदौर में कुत्तों पर हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस हर बार एफआईआर तो दर्ज करती है, लेकिन इंदौर में जहां 1 तरफ कुत्तों का आतंक है। वहीं, दूसरी तरफ हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम का नसबंदी अभियान कागजों पर ही नजर आ रहा है।