लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश का इंदौर राजनीति में अहम हिस्सा होता है. बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी ने अपना ही पिछला रिकार्ड तोड दिया है. पिछले साल चुनाव में 5 लाख 47 हजार वोटों के मार्जिन से चुनाव जीता था. वहीं अब लालवानी ने अपने निकटतम विपक्ष नेता संजय सोलंकी से 5 लाख 79 हजार 137 वोटों की लीड से सातवें राउंड में बना ली है.
इस बार चुनाव में कांग्रेस के तरफ से कोई उम्मीदवार नहीं था. वहीं इस बार नोटा ने भी नया रिकॉर्ड बना लिया है. जहां लोकसभा चुनाव में अब तक सबसे ज्यादा 135095 इंदौर ने रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार के गोपालगंज 51660 वोट के साथ नोटा वोट में सबसे आगे था।