इंदौर में सेंट्रल एक्साइज व कस्टम अधीक्षक राजेंद्र सिंह पर पत्नी से मारपीट के लगे आरोप, उनके कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध

Indore Police Case : इंदौर के सेंट्रल एक्साइज और कस्टम्स अधीक्षक राजेंद्र सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए है। उनकी पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि – शादी के बाद से उनके पति राजेंद्र सिंह सही व्यवहार नहीं कर रहे है। जिसके चलते अधीक्षक की पत्नी को थाने की तरफ रूख मोड़ना पड़ा।

दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि पत्नी को डायल 100 पर फोन करके पुलिस बुलानी पड़ी।शहर के कनाड़िया थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसार 1 सितंबर की रात करीब 10-11 बजे की ये घटना है। राजेंद्र सिंह की पत्नी मीनाक्षी सिंह ने केस दर्ज कराया है। ये घटना आवास एंपायर मेट्रो कोरल 10 झलारिया इंदौर में हुई। इस पर धारा 115(2), 296, 351 (2) व 85 बी के तहत अधीक्षक पर केस दर्ज किया गया।

इस मामले में कनाडिया टीआई सहर्ष यादव ने बताया कि पहले भी अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिससे कान का पर्दा फट गया था। महिला फरियादी ने डायल 100 पर कॉल करके पुलिस बुलाई और केस दर्ज करवाया। वहीं सेंट्रल एक्साइज और कस्टम्स अधीक्षक राजेंद्र सिंह के अनुसार ये सामान्य घरेलु विवाद है, और हम दोनो का समझौता हो गया है।

अधीक्षक के कई महिलाओं के साथ संबंध

आपको बता दें कि अधीक्षक की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि मेरे पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध है। मेरे पति शादी (साल 2007) के कुछ साल बाद से मेरे साथ मारपीट और बुरा व्यवहार कर रहे है। उनके कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध है, जब मैं इसका विरोध करती हूं तो वह गालियां देते है और मारपीट करते है। मेरे पास उनके अवैध संबंधों के पूरे सबूत है। जब से मैं अपने स्वामित्व की देवास की जमीन बेचना चाह रही थी, तभी से मेरे पति राजेंद्र सिंह वह नहीं बेचने और जबरदस्ती पावर ऑफ अटार्नी करने के लिए दबाव बना रहे है।