बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने 80 के दशक में ऐसा जलवा बिखेरा, जिसकी मिसाल आज भी दी जाती है। दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इस सुपरस्टार ने अपने शानदार अभिनय और डांस मूव्स से पूरी पीढ़ी को दीवाना बना दिया था।
मिथुन दा ने अपने करियर की शुरुआत 1976 में मृणाल सेन की फिल्म ‘मृगया’ से की थी, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।
साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘डिस्को डांसर’ ने मिथुन चक्रवर्ती को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। यह फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त हिट रही और 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी। इसके बाद मिथुन के करियर ने ऐसी उड़ान भरी कि वे हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद बन गए।
1989 में मिथुन दा ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसने सबको हैरान कर दिया। उस साल उन्होंने एक नहीं बल्कि 19 फिल्मों में काम किया। यह उपलब्धि ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज की गई। उस दौर में लगभग हर महीने उनकी कोई न कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती थी।
करीब 47 साल लंबे करियर में मिथुन चक्रवर्ती ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। हालांकि इनमें से लगभग 180 फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन दर्शकों के दिलों में उनकी लोकप्रियता कभी कम नहीं हुई। आज भी मिथुन दा भारतीय सिनेमा के सबसे मेहनती और समर्पित कलाकारों में गिने जाते हैं।
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर के दौरान बड़े-बड़े कलाकारों अभिताभ बच्चन, श्रीदेवी, एवरग्रीन रेखा, माधुरी दीक्षित सहित कई चर्चित फिल्मी सितारों के साथ काम किया।