नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार ने बड़े विभागों को अपने पास बरकरार रखा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पारी खेलने वाले राजनाथ सिंह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी रक्षा मंत्री बने हुए है। इसी तरह अमित शाह गृह मंत्री, निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के पद पर बने हुए है।
नितिन गडकरी को भी उनके पुराने मंत्रालय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ही बनाया गया है. एस. जयशंकर को भी फिर से विदेश मंत्री बनाया गया है। जेपी नड्डा को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण एवं रसायन एवं उर्वरक, शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय विभाग दिया गया है। अश्विनी वैष्णव को रेलवे एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के साथ-साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया है.
इसके अलावा भूपेंद्र यादव को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, गजेंद्र सिंह शेखावत को संस्कृति और पर्यटन, अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास, किरेन रिजिजू को संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामले, हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, मनसुख मंडाविया को श्रम और रोजगार एवं युवा मामले और खेल, जी. किशन रेड्डी को कोयला और खान, चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और सीआर. पाटिल को जलशक्ति मंत्री बनाया गया है.