अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

वहीं आज मौसम विभाग द्वारा एमपी के 10 जिलों में बारिश और सीजी के ज्यादातर इलाकों में वज्रपात के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। पिछले 3 दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम बदला हुआ है।10 से 15 जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। जानकारों की मानें तो पदेश में मौसम का ये हाल 29 अप्रैल यानी की इस पूरे महीने बना रह सकता है।

MP मौसम विभाग के अनुसार जारी अनुमान में ऐसा जताया गया हैं कि भोपाल में 29-30 अप्रैल से एक मई के मध्य तेज हवा और आंधी तूफ़ान के साथ तेज बारिश हो सकती है। वहीं 29-30 अप्रैल को पुरे मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने, आंधी चलने और ओले गिरने की आशंका बड़ा रुख ले रही है। 1 मई से एक ओर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे 3-4 दिन मौसम ऐसा बदला हुआ ही नजर आएगा। अगले 24 घंटे के मध्य जबलपुर समेत संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका भी व्यक्त की गई हैं। शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में वर्षा होगी। कटनी, सागर,नरसिंहपुर, पन्ना, जबलपुर, विदिशा, भिंड, रायसेन एवं दतिया जिले में ओले भी गिर सकते हैं।

Also Read – Saria Cement Rate: फिर हुआ सरिया-सीमेंट के दामों में बदलाव, जानिए क्या है लेटेस्ट रेट

यहां आपको बता दें कि इन जिलों में आज बारिश का अंदेशा जताया गया हैं जिनमे,भोपाल, चंबल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, शहडोल और नर्मदापुरम के जिलों में कहीं-कहीं बरसता होने का अलर्ट जारी है। इस कारण भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल जिलों में भी भी इसका भयंकर प्रभाव देखने को मिलेगा।

कटनी, सागर, नरसिंहपुर, पन्ना, जबलपुर, विदिशा, भिंड, रायसेन और दतिया जिले में ओले गिरने और तेज आंधी चलने के साथ आकाशीय बिजली तक गिरने और चमकने के भी अनुमान हैं।

इसी के साथ इंदौर, शहडोल, नर्मदापुरम, रीवा और उज्जैन संभाग के जिलों के साथ ही श्योपुरकलां, भोपाल, मुरैना, गुना, राजगढ़, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बालाघाट, दमोह, छतरपुर और सिवनी जिलों में गरज-चमक के साथ 40 से 50किमी प्रतिघंटे की गति से आंधी चल सकती है।

यहां आज पश्चिमी हिमालय, हरियाणा के कुछ स्थानों, पंजाब, बिहार, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट वर्षा के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं बिहार में IMD की ओर से अगले चार दिनों तक अलग-अलग जगहों पर आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहने की आशंका व्यक्त की गई है। राज्य के पटना समेत इन जिलों में रविवार यानी की आज बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है। साथ ही 7 जिलों में मौसम शुष्क भी बना रहेगा।