अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में ओलावृष्टि के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

MP मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में अरब सागर में बना बीपरजाय साइक्लोन तूफान पूर्व में बढ़ते गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से दक्षिणी मप्र में हवाओं की रफ्तार से तीव्र रहेगी। इसके प्रभाव से सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में साधारण बरसात हो सकती है।

वहीं गुरुवार को 24 घंटों के बीच दमोह में सबसे ज्यादा 143 मिलीमीटर पानी गिरा। खजुराहो में 97.8, रीवा में 65, गुना में 63.8, सतना में 52.5, पचमढ़ी में 51.4, मंडला में 50, उमरिया में 45.2, नौगांव में 38.6, शिवपुरी में से 30, जबलपुर में 30.8, टीकमगढ़ में 24, छिंदवाड़ा में 16.8, उज्जैन में 14.2, रायसेन में 62 मिलीमीटर बारिश हुई। सागर, धार, नरसिंहपुर, सीधी, नर्मदापुरम, मलाजखंड, रतलाम, बैतूल, भोपाल, इंदौर, दतिया और सिवनी में भी साधारण बारिश हुई।

Also Read – Interesting GK Question: बताओ दुनिया का वो ऐसा कौनसा देश है, जहां पीने के लिए एक बूंद भी पानी नहीं?

मध्य प्रदेश में मानसून आने के बाद निरंतर पूरे प्रदेश में झमाझम बरसात हुई। राजधानी भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, दमोह, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छतरपुर, सागर, खंडवा, धार, रायसेन, सतना, बैतूल में जबरदस्त बारिश हो रही है। निरंतर हो रही बारिश के कारण कई शहरों में नदी नाले उफान पर हैं। आगामी 4-5 दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में मामूली से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की भी आशंका व्यक्त की गई है। अगले 24 घंटे के लिए सागर, नरसिंहपुर, बालाघाट, उज्जैन, देवास, गुना ज़िलो के लिए तेज़ बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दमोह, जबलपुर, कटनी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सिवनी, मंडला, भोपाल, सीहोर, छींदवाडा, रायसेन, शाजापुर, विदिशा, राजगढ़ ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसी के साथ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई इलाकों में हल्की, मध्यम बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं झमाझम बारिश की भविष्यवाणी भी जारी की है। मौसम विभाग के मुआबिक आगामी 3-4 दिनों के बाद बरसात की रफ़्तार में कमी आने की आशंका है। इसके बाद 9 जुलाई के बाद से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला प्रारंभ होगा। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।