मध्यप्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं। ऐसे में सभी को सतर्क रहने की काफी ज्यादा जरूरत है। मध्यप्रदेश में एक बार फिर भारी वर्षा (Rain) होने की संभावना व्यक्त की है। प्रदेश में आज कई जिलों में गरज चमक के साथ बिजली और पानी गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। तेज हवाओं के साथ बरसात होने की भी संभावना जताई गई है।

Bihar Weather Update: जाते-जाते एक बार फिर सताएगी ठंड, अगले दो-तीन दिनों के दौरान बारिश की आशंका; गिरेगा पारा - Rain alert during the next two three days in bihar temperature toमौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर में नमी के साथ हवाओं का दौर निरंतर जारी है। जिसकी वजह से प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल सकता है। राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा में बारिश हो सकती है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। यहां आपको बता दें कि जावद, दमोह, टीकमगढ़, कुरवाई में कल अकस्मात तेज बारिश दर्ज हुई थी। भले ही मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बरसात हो रही हो, लेकिन इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में टेंपरेचर बढ़ रहा है। शुक्रवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले। प्रदेश के कई इलाकों में तेज धूप, तो कहीं बारिश हुई थी।

लगातार हो रही बारिश

Uttarakhand Weather : rain forecast in 3 districts from 18 March again - उत्तराखंड मौसम : तीन जिलों में 18 से फिर बारिश की संभावना

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के आस पास ट्रफ पश्चिमी विक्षोभ अब समाप्त हो रहा है। वहीं राजस्थान के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके कारण मध्य प्रदेश के मध्य से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी है, जो विदर्भ, मराठवाड़ा, कनार्टक से होकर गुजर रही है। इसी कारण मध्य प्रदेश में नमी आ रही है जो बारिश का कारण बन रही है।

टेंपरेचर में हो रही निरंतर बढ़ोतरी

The rainy season will start once again water will rain in these states including MP till September 11| एक बार फिर से शुरू होगा बारिश का दौर, MP समेत इन राज्‍यों में

 

आपको बता दें कि भले ही प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। लेकिन, इन दिनों कई बड़े हिस्से में सुबह से ही तेज धूप निकल रही है। हालांकि, दोपहर और शाम तक बादल दिखने लगते हैं। इस कारण बादलों के मध्य प्रदेश के टेंपरेचर में बढ़ोतरी होने लगी है। ज्यादातर जिलों में दिन के टेंपरेचर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी दो–तीन दिन तक बना रह सकता है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan: विदाई से पहले एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून, आने वाले 2 से 3 दिन जमकर बरसेंगे बादल | There will be heavy rain in Rajasthan this week, Meteorological Department has

मौसम स्पेशलिस्ट के मुताबिक सेंट्रल राजस्थान पर साइक्लोन सक्रिय है। ट्रफ लाइन महाराष्ट्र के बीच क्षेत्र से लेकर तमिलनाडु तक पहुंच रही है। यही वजह है कि बंगाल की खाड़ी से सफिशिएंट मात्रा में नमी प्रदेश में पहुंच रही है। जिसके कारण सुबह मौसम क्लियर रहता है, लेकिन दोपहर बाद बादलों के एकत्र होने का सिलसिला शुरू होता है और हल्की बूंदाबांदी भी हो जाती है। साथ ही, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का दौर जारी है।