वीयू अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय,19 फरवरी को जबलपुर में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

जबलपुर के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय

संजय गुप्ता/जबलपुर- आज दिनांक 19 फरवरी 2023 को नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, जबलपुर के सभागार में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली द्वारा पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वित्त पोषित अनुसूचित जाति परियोजना के अंतर्गत सूकर पालन 19 से 23 फरवरी 2023 तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसके मुख्य अतिथि डॉ. सीता प्रसाद तिवारी, कुलपति जी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. आर.के. शर्मा, अधिष्ठाता, डॉ. सुनील नायक, संचालक विस्तार शिक्षा, डॉ. एस.के. कारमोरे, डॉ. आदित्य मिश्रा, डॉ. बिस्वजीत राय, डॉ. पी.के. सिंह उपस्थित रहें।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सूकर की विभिन्न प्रजातियाँ उनके आवास व्यवस्था प्रंबधन, सूकर का खाद्य प्रबंधन, सूकर का प्रजनन प्रबंधन, सूकर में होने वाली प्रमुख बीमारियाँ उनसे बचाव एवं रोकथाम, सूकर फार्म में जैव सुरक्षा, नवजात सूकरों की बीमारियाँ एवं टीकाकरण, सूकर पशुओं का वध व उनके उत्पाद, सूकरों का व्यवसायिक प्रबंधन, सूकरों के प्रबंधन में उनकी शारीरिक संरचना क्रिया विज्ञान एवं व्यवहार का महत्व, सूकर पालन से संबंधित विभिन्न शासकीय योजनायें सूकरों में होने वाले प्रमुख परजीवी जन्य रोगों की रोकथाम व नियंत्रण, सूकर की बीमारियों में प्रयुक्त होने वाली औषधियाँ, सूकरों में होने वाले प्रमुख संक्रामंक रोग, सूकर बीमा योजना एवं प्रशिक्षण का फीडबैक एवं अनुसूचित जाति के हितग्राही लाभान्वित होगें, तत्पश्चात् रेपुरा गाँव के 25 प्रशिक्षार्थीयों को प्रशिक्षण एवं प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा।

#महाविद्यालय

#महाविद्यालय