मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मंगलवार सुबह विभाग की टीम ने शहर के एक प्रतिष्ठित माइनिंग कारोबारी के ठिकानों पर अचानक छापा मारा। इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई तिलहरी क्षेत्र में स्थित माइनिंग कारोबारी के निवास और कार्यालय पर की जा रही है। आयकर विभाग की टीम सुबह करीब छह बजे ही कारोबारी के घर पहुंच गई थी। टीम में कई अधिकारी शामिल हैं जो दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं।
टैक्स चोरी की आशंका
सूत्रों का कहना है कि विभाग को लंबे समय से कारोबारी द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर ही यह छापेमारी की गई है। विभाग को अंदेशा है कि माइनिंग के कारोबार में आय को छुपाया गया है और सही टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है।
फिलहाल, आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारी के घर और ऑफिस में मौजूद हैं। वहां रखे गए बही-खातों, डिजिटल रिकॉर्ड और बैंक ट्रांजेक्शन की बारीकी से जांच की जा रही है। मौके पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि जांच में कोई बाधा न आए।
जांच का दायरा बढ़ सकता है
अभी यह कार्रवाई शुरुआती चरण में है। अधिकारियों ने अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी मीडिया से साझा नहीं की है। माना जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही बेहिसाब संपत्ति या टैक्स चोरी की सही राशि का खुलासा हो पाएगा।
जबलपुर में इससे पहले भी कई बड़े कारोबारियों पर आयकर विभाग और जीएसटी की टीमें कार्रवाई कर चुकी हैं। माइनिंग सेक्टर हमेशा से ही जांच एजेंसियों के रडार पर रहा है। इस छापेमारी के बाद शहर के अन्य माइनिंग कारोबारियों में भी बेचैनी देखी जा रही है।
आयकर विभाग की यह टीम दस्तावेजों की स्क्रूटनी कर रही है और संभव है कि यह जांच देर रात तक या अगले कुछ दिनों तक जारी रहे। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, मामले में और भी नए तथ्य सामने आने की उम्मीद है।