पिछले कुछ सालो से महिला cricket में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है | इसी सम्बन्ध में FICA ( फेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन ) की ओर से एक पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है |
अंतर्राष्ट्रीय cricket खेलते हुए महिला खिलाड़ी के कमाई के अवसर 2020 की तुलना में 75 % की बडौती हुई है | 11 देशो ने 207 महिला क्रिकेटरों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिए है | अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर महिला क्रिकेट की परिस्थितियों में लीग cricket सुधार की वजह बन रहा है |
इन घरेलु लीग के कारण 492 महिला क्रिकेटरों के पास कॉन्ट्रैक्ट है | 48% महिला क्रिकेटर घरेलु लीग के कॉन्ट्रैक्ट को चुनेगी , अगर उन्हें अंतरराष्ट्रीय और लीग कॉन्ट्रैक्ट चुनने का मौका दिया जाए तो दिए जाए तो ,34% महिला क्रिकेटरों का मानना है की उन्हें अक्सर खेलने के दौरान भेदभाव का शिकार होना पड़ा है | ये भेदभाव जेंडर की वजह से था | वही 75% महिला क्रिकेटरों का मानना है की उन्हें खेलने के लिए सपोर्ट नहीं मिलता है |
छत्तीसगढ़ की महिलाओं को मिला मौका
छत्तीसगढ़ में अब पुरुष cricket के साथ ही महिला cricket (Women Cricket) में भी लोगों को दिलचस्पी बढ़ने लगी है. खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि प्रदेश की तीन बेटियों ने विमेंस आईपीएल ऑक्शन (Womens IPL Auction) के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. इनका नाम BCCI द्वारा जारी देश की 409 महिला cricket खिलाड़ियों में शामिल हुआ है जो 13 फरवरी को होने वाली नीलामी में शामिल होंगी
BCCI के पास आये 1600 आवेदन
IPL की पहली बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) होने जा रहा है. इसके लिए BCCI देश विदेश से नामांकन मंगाए थे. जिसमें दुनियाभर से करीब एक हजार छह सौ खिलाड़ियों ने नामिनेशन किया था| इसके बाद बोर्ड ने इनमें से 409 खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन के लिए शोर्ट लिस्ट किया गया और उनका बेस प्राइज जारी किया गया है
4 मार्च से शुरू होगा WPL
विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का उद्घाटन सीज़न 4 से 26 मार्च तक किया जाएगा। सोमवार को पांचों डब्ल्यूपीएल फ़्रैंचाइज़ियों को भेजे ईमेल में बीसीसीआई ने पुष्टि की कि पहला पूरा सीज़न मुंबई के दो स्टेडियमों – ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल में आयोजित किया जाएगा।
ईमेल में बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमांग अमीन ने मुंबई में 13 फ़रवरी को होने वाली नीलामी की भी पुष्टि की। अमीन ने कहा कि 1500 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और अंतिम सूची इस सप्ताह के अंत में जारी की जाएगी। नीलामी में अधिकतम 90 खिलाड़ी ख़रीदे जा सकते हैं और प्रत्येक टीम में 15 से 18 खिलाड़ी हो सकते हैं।