IND vs AUS: टेस्ट के बाद अब वनडे ,जानिए कब और कहां खेले जाएंगे वनडे मैच

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे

IND vs AUS:टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज पर 2-1 से जीत हासिल की. टेस्ट के बाद अब इन दोनों टीमों के बीच वनडे की जंग शुरू होगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक्शन में नजर नहीं आएंगे ऐसे में पहले वनडे मैच में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी. आज हम आपको सीरीज के पहले वनडे का पूरे शेड्यूल के बारे में जानकारी देंगे.

IND vs AUSकब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

IND vs AUSभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 19 मार्च रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.इस सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की शुरुआत 22 मार्च को होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा.

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलिया टीम –पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा.