IND vs AUS: पंत के ना होने पर किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका ? पिच के हिसाब से होगा भारत की प्लेइंग इलेवन का सलेक्शन ?

IND vs AUS:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया.

क्रिकेट टेस्ट जो नागपुर में होने जा रही है उसके खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने  प्रतिक्रिया दी है| भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम की प्राथमिकताओं का खुलासा नहीं करते हुए कहा कि वे इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला में ‘पिच के आधार पर खिलाड़ियों के चयन’ का रवैया अपनाएंगे. रोहित से विशेष तौर पर यह पूछा गया था कि सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के बीच उनकी पसंद कौन है क्योंकि पर्याप्त संकेत मिले हैं कि टीम प्रबंधन खराब फॉर्म से जूझ रहे उप कप्तान लोकेश राहुल को टीम से बाहर नहीं करेगा.

IND vs AUS:रोहित ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘कल सुबह नौ बजे टॉस के समय.’’ शुभमन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव में नाथन लियोन जैसे अनुभवी गेंदबाजों की लय बिगाड़ने की क्षमता है और भारतीय कप्तान ने स्पष्ट किया है कि प्लेइंग इलेवन का चयन करते हुए खिलाड़ी की फॉर्म जितनी महत्वपूर्ण होगी विशिष्ट पिच पर उसके कौशल पर भी उतना ही ध्यान दिया जाएगा. रोहित ने कहा, ‘‘यह कड़ा फैसला होगा. हमें पता है कि काफी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं, यह टीम के लिए अच्छा संकेत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चयन एक मुद्दा है और यह दर्शाता है कि काफी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह टीम के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है, हमें बस प्रत्येक पिच को देखना होगा और सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करना होगा. हम अतीत में भी ऐसा करते आए हैं और भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे.’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के लिए संदेश साफ है. हम पिच के आधार पर खिलाड़ियों को खिलाने को तैयार हैं. जो भी पिच हो, जिसकी भी हमें जरूरत हो, हम उसे टीम में शामिल करेंगे. यह सामान्य सी बात है.’’