Eng Vs Ind: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड मजबूत स्थिति में, भारत से 133 रन पीछे

Eng Vs Ind:भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल इंग्लैंड के पक्ष में जाता नजर आया। मेज़बान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 225 रन बना लिए हैं और भारत के पहले पारी के स्कोर 358 से सिर्फ 133 रन पीछे है। इंग्लैंड की शानदार शुरुआत ने भारत पर दबाव बना दिया है, खासकर तब जब इंग्लैंड पहले ही सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है।

इंग्लैंड के ओपनरों बेन डकट (94 रन, 100 गेंद) और ज़ैक क्रॉली (84 रन, 113 गेंद) ने भारतीय गेंदबाज़ों की एक नहीं चलने दी। दोनों ने सिर्फ 192 गेंदों में 166 रन की साझेदारी कर भारत की बढ़त को लगभग खत्म कर दिया। डकट भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके लगाते हुए भारत के पेस अटैक को पूरी तरह हावी नहीं होने दिया।

Eng Vs Ind: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ रहे बेअसर

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और डेब्यू कर रहे अंशुल कम्बोज भारत की ओर से नई गेंद के साथ कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। कम्बोज ने भले ही डकट को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई, लेकिन इससे पहले तक उन्होंने और उनके साथियों ने कई बार ऑफ-लाइन और लेग साइड में ढीली गेंदें फेंकी, जिनका इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने जमकर फायदा उठाया।

शार्दुल ठाकुर भी रन रोकने में नाकाम रहे और महंगे साबित हुए, जिससे इंग्लैंड को लगातार तेजी से रन बटोरने का मौका मिलता रहा।

Eng Vs Ind: पंत की जुझारू पारी ने दिलाया भारत को सम्मानजनक स्कोर

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने टूटी हुई एड़ी के बावजूद 75 गेंदों पर 54 रनों की साहसी पारी खेली। उनकी यह पारी न सिर्फ दर्शकों के लिए प्रेरणादायक रही, बल्कि भारत को 300 के पार ले जाने में भी अहम रही। पंत ने एक स्लोअर बॉल को मिडविकेट और स्क्वायर लेग के बीच छक्का मारकर सबको चौंका दिया, वहीं बेन स्टोक्स की गेंद पर कवर के ऊपर से लगाया गया चौका स्टेडियम में बैठे दर्शकों के लिए देखने लायक था।

Eng Vs Ind: स्टोक्स का गेंद से जलवा

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आठ साल बाद टेस्ट में पांच विकेट झटकने का कारनामा किया और भारत को बड़े स्कोर की ओर बढ़ने से रोका। उनकी सधी हुई गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड की वापसी में अहम भूमिका निभाई।