IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 15 फरवरी का दिन बेहद खास होने वाला है। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जहां इसी दिन भारत और पाकिस्तान की सीनियर टीमें आमने-सामने होंगी, वहीं इसी तारीख को विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भी दोनों देशों की ‘ए’ टीमें भिड़ेंगी। एक ही दिन दो बड़े मुकाबले होने से फैंस को डबल क्रिकेट रोमांच देखने को मिलेगा।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 का शेड्यूल जारी
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार 19 जनवरी को विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 के पूरे शेड्यूल की घोषणा की। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और मुकाबले 13 फरवरी से 22 फरवरी तक खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की मेजबानी बैंकॉक और थाईलैंड करेंगे। मेंस राइजिंग स्टार्स की तर्ज पर इस प्रतियोगिता में सीनियर खिलाड़ियों की बजाय उभरती प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा।
भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और नेपाल को शामिल किया गया है। वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 13 फरवरी को UAE के खिलाफ करेगी, जबकि 15 फरवरी को उसका सबसे बड़ा मुकाबला पाकिस्तान से होगा।
9 घंटे तक चलेगा इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट एक्शन
ग्रुप स्टेज के दौरान हर दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे और दूसरा दोपहर 2 बजे शुरू होगा। 15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान विमेंस राइजिंग स्टार्स का मुकाबला दोपहर 2 बजे बैंकॉक में खेला जाएगा। इसके कुछ ही घंटों बाद श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में मेंस टी20 वर्ल्ड कप के तहत भारत और पाकिस्तान की सीनियर टीमें शाम 7 बजे आमने-सामने होंगी। इस तरह फैंस को करीब 9 घंटे तक लगातार भारत-पाकिस्तान क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा।
विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स का पूरा कार्यक्रम
- 13 फरवरी – पाकिस्तान vs नेपाल (सुबह 9:30 बजे)
- 13 फरवरी – भारत vs UAE (दोपहर 2 बजे)
- 14 फरवरी – मलेशिया vs थाईलैंड (सुबह 9:30 बजे)
- 14 फरवरी – बांग्लादेश vs श्रीलंका (दोपहर 2 बजे)
- 15 फरवरी – UAE vs नेपाल (सुबह 9:30 बजे)
- 15 फरवरी – भारत vs पाकिस्तान (दोपहर 2 बजे)
- 16 फरवरी – श्रीलंका vs मलेशिया (सुबह 9:30 बजे)
- 16 फरवरी – बांग्लादेश vs थाईलैंड (दोपहर 2 बजे)
- 17 फरवरी – भारत vs नेपाल (सुबह 9:30 बजे)
- 17 फरवरी – पाकिस्तान vs UAE (दोपहर 2 बजे)
- 18 फरवरी – बांग्लादेश vs मलेशिया (सुबह 9:30 बजे)
- 18 फरवरी – श्रीलंका vs थाईलैंड (दोपहर 2 बजे)
- 20 फरवरी – सेमीफाइनल 1 (ग्रुप-A की शीर्ष टीम vs ग्रुप-B की दूसरी टीम)
- 20 फरवरी – सेमीफाइनल 2 (ग्रुप-B की शीर्ष टीम vs ग्रुप-A की दूसरी टीम)
- 22 फरवरी – फाइनल (दोपहर 2 बजे)