Ind Vs Pak: विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारत ने उस समय वापसी की, जब टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी। कप्तान युवराज सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने अंतिम लीग मैच में वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां अब उनका मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस से होगा।
Ind Vs Pak: आखिरी मौके पर भारत की जबरदस्त वापसी
टूर्नामेंट में लगातार तीन हार झेलने के बाद भारत के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा था। अंतिम लीग मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 145 रनों का लक्ष्य भारत ने महज 13.2 ओवर में 5 विकेट से हासिल कर लिया। इस जीत ने न सिर्फ भारत को अंक तालिका में ऊपर पहुंचाया बल्कि उनका नेट रन रेट भी बेहतर हुआ, जिससे उन्हें सेमीफाइनल का टिकट मिल सका।
गेंदबाज़ों ने रखी जीत की नींव
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और वेस्टइंडीज को 144/9 पर रोक दिया। हालांकि कीरोन पोलार्ड ने 43 गेंदों में नाबाद 74 रन की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ टिक नहीं सके।
पियूष चावला ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 3 विकेट मात्र 18 रन देकर झटके। उन्हें स्टुअर्ट बिन्नी (2/17) और वरुण एरॉन का भी भरपूर साथ मिला, जिन्होंने महंगे साबित होने के बावजूद दो-दो विकेट हासिल किए।
बिन्नी की धुआंधार बल्लेबाज़ी
145 रनों के लक्ष्य को भारत को 14.1 ओवर से पहले हासिल करना जरूरी था, ताकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़कर अंतिम चार में जगह बनाई जा सके। इस मुश्किल काम को आसान बनाया स्टुअर्ट बिन्नी ने, जिन्होंने केवल 21 गेंदों में नाबाद 50 रन की पारी खेलकर टीम को 13.2 ओवर में जीत दिला दी।
Ind Vs Pak: सेमीफाइनल में भारत बनाम पाकिस्तान
अब भारत का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को पाकिस्तान चैंपियंस से होगा। दिलचस्प बात यह है कि लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला राजनयिक तनाव के चलते रद्द हो गया था। उस समय कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच से हटने का फैसला किया था।
भारत का टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से होनी थी, लेकिन वह रद्द हुआ और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इसके बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका से 88 रन, ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड से भी हार का सामना किया।
चार में से केवल एक जीत दर्ज करने के बावजूद भारत ने अंतिम मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपने अभियान को जिंदा रखा और सेमीफाइनल की दौड़ में वापसी की।