Ind Vs Pak: कुछ चीजें खेल से भी बड़ी होती हैं: Indian sponsor ने पाकिस्तान के खिलाफ WCL मुकाबले से नाम वापस लिया

Ind Vs Pak: विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए भले ही रोमांच का केंद्र हो, लेकिन इसके इतर एक बड़ा संदेश भारतीय स्पॉन्सर EaseMyTrip की ओर से सामने आया है। कंपनी ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है।

Ind Vs Pak: “देश पहले, बिज़नेस बाद में” — निशांत पिट्टी का बड़ा बयान

EaseMyTrip के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने बुधवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी करते हुए कहा,

“हम भारत टीम @India_Champions के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं, आपने देश को गर्व महसूस कराया है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल सिर्फ एक और मैच नहीं है। आतंक और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते। EaseMyTrip भारत के साथ खड़ा है। हम किसी भी ऐसे आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंक को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंध सामान्य करने की कोशिश करता हो।”

उन्होंने आगे लिखा —

“कुछ चीजें खेल से भी बड़ी होती हैं। राष्ट्र पहले आता है, व्यापार बाद में — हमेशा। जय हिंद।”

Ind Vs Pak: क्यों हुआ ये फैसला?

EaseMyTrip का यह निर्णय उस पृष्ठभूमि में लिया गया है जहां भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और सैन्य तनाव लंबे समय से चले आ रहे हैं। विशेष रूप से सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गहरा जनमत बन चुका है।

इससे पहले भी WCL के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था। टीम के कई खिलाड़ी, जिनमें शिखर धवन और हरभजन सिंह जैसे नाम शामिल हैं, मैच से हट गए थे।

Ind Vs Pak: शिखर धवन का स्पष्ट रुख

एक फैन द्वारा सेमीफाइनल में भागीदारी को लेकर सवाल पूछे जाने पर शिखर धवन ने नाराजगी जताते हुए कहा था,

“भाई, ये सवाल पूछने की जगह नहीं है। अगर पहले नहीं खेला, तो अब भी नहीं खेलूंगा।”

उनकी इस प्रतिक्रिया ने साफ कर दिया कि खिलाड़ियों का रुख भी EaseMyTrip जैसे संगठनों से मेल खा रहा है।

Ind Vs Pak: भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना

युवराज सिंह की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 13.2 ओवर में 145 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने WCL 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालीफाई कर चुके थे।