Ind Vs PaK: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होते रहने चाहिए, भले ही राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दे कितने भी जटिल क्यों न हों। गांगुली का यह बयान एशिया कप 2025 के शेड्यूल जारी होने के बाद आया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
Ind Vs PaK: “खेल जारी रहना चाहिए, आतंकवाद नहीं”: गांगुली
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए गांगुली ने कहा, “मैं ठीक हूं, खेल चलता रहना चाहिए। साथ ही, पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। आतंकवाद बंद होना चाहिए। भारत ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, लेकिन वह बीती बात हो चुकी है… अब खेल को जारी रखना चाहिए।”
उनका यह बयान उस समय आया है जब BCCI को एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने के फैसले पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, खासकर हाल की पहलगाम आतंकी घटना के बाद।
Ind Vs PaK: एशिया कप में एक बार नहीं, तीन बार हो सकती है टक्कर
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान को यूएई और ओमान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी, और अगर दोनों सुपर-फोर स्टेज में पहुंचती हैं, तो 21 सितंबर को फिर मुकाबला हो सकता है। इसके अलावा, यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो तीसरी बार भी भिड़ंत देखी जा सकती है।
Ind Vs PaK: टूर्नामेंट के आयोजन स्थल और विस्तार
इस बार एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और 19 मुकाबले खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और एक अन्य क्वालिफाइंग टीम टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे, हालांकि अभी तक सभी मैचों के सटीक वेन्यू तय नहीं हुए हैं।
BCCI के पास टूर्नामेंट की मेज़बानी का अधिकार है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए मैचों का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू यानी यूएई में किया जा रहा है।