दुबई स्थित द ताज होटल में बीसीसीआई (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। इस बार टीम की घोषणा कई मायनों में खास रही। कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि टीम के उपकप्तान के रूप में अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चुना गया है। यह फैसला क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
ऋषभ पंत की चोट बनी बड़ी वजह
चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि यह निर्णय आंशिक रूप से ऋषभ पंत की चोट की वजह से लिया गया। पंत अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं, जिसके चलते टीम में उनकी जगह खाली थी। इस स्थान पर युवा विकेटकीपर नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। साथ ही, ध्रुव जुरेल भी बतौर विकेटकीपर स्क्वाड में मौजूद रहेंगे।
जडेजा – टीम का भरोसेमंद ऑलराउंडर
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर का दर्जा रखने वाले रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं। अपने अब तक के करियर में उन्होंने 85 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 5 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने अब तक 330 विकेट हासिल किए हैं। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें इस सीरीज में उपकप्तानी की जिम्मेदारी देकर बड़ी भूमिका सौंपी है।
टीम से बाहर और वापसी करने वाले खिलाड़ी
टीम के ऐलान में कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। करुण नायर, साई सुदर्शन और आकाशदीप को इस बार स्क्वाड में जगह नहीं मिली। वहीं, लंबे समय से संघर्ष कर रहे बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इसी तरह अक्षर पटेल को भी फिर से टीम इंडिया की टेस्ट यूनिट का हिस्सा बनाया गया है।
कब और कहां होंगे दोनों टेस्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। दोनों ही मैच घरेलू दर्शकों के लिए खास होंगे, खासकर तब जब गिल और जडेजा की नई जोड़ी कप्तानी में नजर आएगी।
भारत का पूरा स्क्वाड (वेस्टइंडीज सीरीज के लिए)
• कप्तान – शुभमन गिल
• उपकप्तान / ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा
• विकेटकीपर – ध्रुव जुरेल, नारायण जगदीशन
• बल्लेबाज – यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन
• गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव
• ऑलराउंडर – वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी