15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश भर में देशभक्ति का उत्साह और जुनून देखा जा रहा है। जिसे लेकर इंदौर के राजवाड़ा में आज 14 अगस्त की रात को आजादी का जश्न मनाया जाएगा। जिसमें सैन्य अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। आपको बतादें कि ये आयोजन जन चेतना अभियान के द्वारा किया जा रहा है।
साथ ही आजादी के 78 साल के प्रतीक के रूप में 78 दीपों की श्रृंखला प्रज्जवलित करने के बाद राष्ट्रगीत के साथ आजादी के जश्न की शुरूआत होगी और 20 से ज्यादा डांस ग्रुप राष्ट्रगीतों पर प्रस्तुती देंगे। आजादी के 78 साल पूरे होने के अवसर पर 78 पौंड का केक काटा जाएगा। इस कार्यक्रम में बैंड स्पर्धा, देश भक्ति के गीत, देश भक्ति के गानों पर नृत्य प्रस्तुती और ध्वजारोहण भी किया जाएगा। साथ ही देश के वीर सपूतो के पुण्य स्मरण करने के साथ आयोजन मनाया जाएगा।
आपको बता दें कि राजवाड़ा पर होने वाले इस महोत्सव का ये 29वां साल है। अभियान के संयोजक पूर्व विधायक अश्विन जोशी के अनुसार आजादी का ये महोत्सव राजनीति से ऊपर उठकर मौजूदा युवा पीढ़ी में बढ़ती चेतना और अभूतपूर्व उत्साह के उद्देश्य से किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो से वैदिक मंत्रोच्चार के दौरान दीप प्रज्जवलन कराने और भारत देश को आजादी दिलाने में शहीद हुए अनाम शहीदों के प्रति श्रद्दाजंलि अर्पित करने के बाद सेना के तीनो दलो, जल सेना, थल सेना और वायु सेना के बीएसएफ के कर्नल, कैप्टन और जवानों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इंदौर शहर की दो ऐसी प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने इंदौर का नाम देशभर में रोशन किया है।