स्वतंत्र समय, राजकोट।
इंग्लैंड खिलाफ टेस्ट सीरीज ( test series ) में भारत ने तिरंगा लहरा दिया। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4 1 से जीत ली। धर्मशाला टेस्ट में परी और 64 रनों से हरा दिया। कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया। सीरीज में करीब 800 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इस जीत के साथ भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के आसार तगड़े हो गए हैं। प्वाइंट्स टेबल में भारत दूसरे नंबर पर आ गई है। एक दो मोको को छोड़ दिया जाए तो भारत में सीरीज एक तरफ जीती है।
इंग्लैंड दूसरी पारी में भी 195 ही रन बना पाई
भारत और इंग्लेंड के बीच test series में भारत की पहली पारी 477 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भी महज 195 ही रन बनाए। जो रूट (84) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और कुलदीप ने 2-2, आर अश्विन ने 77 रन देकर 5 विकेट लिए। इंग्लैंड ने पहली पारी में भी 218 ही रन बनाए थे। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन भारत ने इंग्लैंड की पारी को मात्र 218 रनों पर ढेर कर दिया था। कुलदीप यादव के 5 और आर अश्विन के 4 विकेट भारतीय गेंदबाजी की हाइलाइट्स साबित हुए।
https://x.com/BCCI/status/1766384983021883568?s=20
रोहित शर्मा (103), शुभमन गिल (110) बनाए
टेस्ट सिरीज ( test series) के आखिरी मैच की दूसरी पारी में भारत ने रोहित शर्मा (103), शुभमन गिल (110) के शतक व यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान के अर्धशतकों के दम पर 477 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 5 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन इस दौरान 700वां विकेट लेकर दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आज अश्विन के आगे घुटने टेक दिए। ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट को क्रमशः 0 और 2 के स्कोर पर भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर ने चलता कर दिया। इसके बाद ओली पोप, बेन स्टोक्स, बेन फॉक्स भी अश्विन के सामने बेबस नजर आए। इस दौरान कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो (39) और जसप्रीत बुमराह ने टॉम हर्टली व मार्क वुड को आउट कर दिया। इसके बाद जो रूट ने अकेले दम पर मोर्चा संभाला लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी। रूट ने 128 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली।