भारत ने किया‘डिजिटल स्ट्राइक’ : पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा पर लगा ब्रेक, शोएब अख्तर समेत कई यूट्यूब चैनल बैन

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक के बाद एक कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। 22 अप्रैल को हुए इस दर्दनाक हमले में 26 मासूम नागरिकों की जान चली गई, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया। अब केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘डिजिटल स्ट्राइक’ करते हुए कई बड़े यूट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया है।

शोएब अख्तर सहित कई चैनलों पर लगा बैन
भारत सरकार ने उन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर नकेल कसी है जो भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठा, भड़काऊ और भ्रामक प्रोपेगैंडा फैला रहे थे। बैन की गई लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल है। इसके साथ ही डॉन न्यूज, समा टीवी और जियो न्यूज जैसे 16 बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसा माना जाता है कि यह पाकिस्तान की खुफिया एंजेसी आईएएस के द्वारा भारत में माहौल खराब करने का भड़काऊ पोस्ट डालते है।

प्रोपेगैंडा की अब नहीं होगी एंट्री
गृह मंत्रालय की सिफारिश पर यह कड़ा कदम उठाया गया है। सरकार ने साफ किया है कि भारत की संप्रभुता और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले किसी भी प्लेटफॉर्म को बख्शा नहीं जाएगा। इन चैनलों पर भारत विरोधी बयानबाजी, फर्जी सूचनाएं और अफवाहें फैलाने का आरोप है।

सिंधु जल समझौता भी किया गया स्थगित
सिर्फ डिजिटल स्पेस ही नहीं, भौगोलिक और कूटनीतिक मोर्चे पर भी भारत ने बड़ा संदेश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में सिंधु जल समझौते को फिलहाल रोकने का निर्णय लिया गया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि यह फैसला भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

पाकिस्तानी राजनयिकों को भारत छोड़ने का आदेश
सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के सभी नागरिकों को दिए गए वीजा छूट को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। साथ ही, भारत में मौजूद पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के दूतावास को बंद करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।