Paris Olympics में भारत को मिला तीसरा मेडल, निशानेबाजी में स्वपनिल कुसले ने जीता कांस्य पदक

  1. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को शूटिंग में एक और मेडल मिला जिसमें इस बार पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस में स्वप्निल कुसाले ने 451.4 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया है। स्वप्निल ओलंपिक के इतिहास में भारत की ओर से इस इवेंट में पदक जीतने वाले पहले एथलीट भी बन गए हैं। भारत का यह इस ओलंपिक में तीसरा पदक है। इस इवेंट में एथलीट को पहले घुटने पर उसके बाद लेटकर और फिर खड़े होकर शॉट लगाने होते हैं जिसमें स्वप्निल शुरू की 2 पोजिशंस में थोड़ा पीछे जरूर चल रहे थे लेकिन आखिरी पोजिशन में उन्होंने खुद को संभालते हुए अपने शॉट में सुधार किया और नंबर 3 के स्थान पर खत्म करके ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।