आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून रविवार को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला गया जिस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 रनो से जीत हासिल की है। इस मैच में पाकिस्तान को 120 रनों का टारगेट दिया गया था। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ आठ मैचों में यह सातवीं जीत थी।
मुकाबले में भारतीय टीम को जीत जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने दिलाई है। पाकिस्तान का स्कोर एक समय पर दो विकेट पर 72 रन थे , लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार वापसी कर जीत की उम्मीद दिलाई। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं हार्दिक पंड्या ने भी फखर जमां और शादाब खान को आउट करके कमबैक कराने में मदद की। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट लिया. अर्शदीप ने ही मैच का आखिरी ओवर फेंका था. जिसमें पाकिस्तान को 18 रन बनाने थे.