India Pakistan Attack News Live: जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में शुक्रवार तड़के बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 घुसपैठियों को ढेर कर दिया। ये सभी आतंकी पाकिस्तान की ओर से की जा रही भारी गोलीबारी की आड़ में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
कैसे हुआ ऑपरेशन:
बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने सुबह करीब 3 बजे सांबा सेक्टर में फायरिंग शुरू की। इसके बाद थर्मल इमेजिंग उपकरणों से बीएसएफ ने देखा कि सीमा के उस पार से 8-10 संदिग्ध व्यक्ति भारतीय सीमा की ओर बढ़ रहे हैं। तुरंत हाई अलर्ट घोषित किया गया और घुसपैठ रोकने के लिए फायरिंग की गई।
ऑपरेशन की सफलता:
करीब 20 मिनट तक चली मुठभेड़ में बीएसएफ ने 7 आतंकियों को मार गिराया, जबकि एक या दो आतंकी वापस पाकिस्तानी सीमा की ओर भागने में सफल हुए। मारे गए आतंकियों के पास से एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड, जीपीएस उपकरण और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।
पाकिस्तान की चाल:
पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी इसलिए शुरू की थी ताकि आतंकी उस धुएं और अंधेरे का फायदा उठाकर घुसपैठ कर सकें। लेकिन बीएसएफ की मुस्तैदी ने इस बड़ी साजिश को विफल कर दिया। अधिकारियों का मानना है कि ये आतंकी जम्मू, कठुआ और सांबा ज़िलों में हमलों की योजना बना रहे थे।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी:
बीएसएफ और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और पूरा ऑपरेशन ज़ोन सील कर दिया गया है। तलाशी अभियान जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल न हो सका हो।