स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ( Mani Shankar Iyer ) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास भी परमाणु बम है। कोई सिरफिरा आया तो हम पर इसका इस्तेमाल कर सकता है।
Mani Shankar Iyer का ये वीडियों 15 अप्रैल का
15 अप्रैल को एक सोशल मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में अय्यर ने कहा था- मुझे ये समझ नहीं आता कि नरेंद्र मोदी सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे, क्योंकि वहां आतंकवाद है। ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है। वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इस बम का इस्तेमाल भारत पर कर सकता है। अय्यर के इस बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है।
ये बयान Mani Shankar Iyer का: कांग्रेस
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ये बयान मणिशंकर अय्यर ( Mani Shankar Iyer ) का है कांग्रेस का नहीं है। कांग्रेस और पूरा देश गर्व के साथ याद करता है कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हमारी सेना की वीरता के कारण दिसंबर 1971 में पाकिस्तान टूट और एक स्वतंत्र देश बांग्लादेश का उदय हुआ था। उन्होंने कहा कि ठीक 50 साल पहले पहले 18 मई 1974 को इंदिरा जी के नेतृत्व में भारत की परमाणु क्षमता की घोषणा दुनिया के सामने की गई थी। कांग्रेस का हमेशा मानना रहा है कि हमारी फैसले लेने की प्रक्रिया राष्ट्र के हित के लिए होनी चाहिए। खेड़ा ने यह भी कहा कि यदि पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया जाए तो ये ज्यादा पुराना वीडियो नहीं है।