भारत-अमेरिका व्यापार डील पर बनी सहमति, जल्द हो सकता है एलान

भारत-अमेरिका : भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दोनों देशों के बीच सभी शर्तों पर सहमति बन गई है और इसका औपचारिक ऐलान 8 जुलाई को हो सकता है। यह तारीख अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ संबंधी समयसीमा से एक दिन पहले की है। ट्रंप ने 9 जुलाई के बाद टैरिफ पर छूट न देने की बात कही है। इस समझौते को अंतिम रूप देने के लिए भारत के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल की अगुवाई में एक टीम वॉशिंगटन में है। ट्रंप ने कहा कि देशों को तय टैरिफ देना होगा।

व्यापार विवाद में नया मोड़, ट्रंप ने लगाया 26% टैक्स

2 अप्रैल को अमेरिका ने भारत से आने वाले सामानों पर 26% ज्यादा टैक्स लगाने का फैसला किया था, लेकिन ट्रंप सरकार ने इसे 90 दिनों के लिए रोक दिया। हालांकि, 10% का पुराना टैक्स अभी भी लग रहा है। भारत चाहता है कि अमेरिका उसे इस 26% टैक्स से पूरी तरह छूट दे।

भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में क्या चाहते हैं दोनों देश?

भारत चाहता है कि अमेरिका 26% का नया टैक्स न लगाए और पहले से स्टील और ऑटो पार्ट्स पर जो टैक्स लगा है, उसे भी हटाया जाए। वहीं अमेरिका चाहता है कि भारत सोयाबीन, मक्का, कार और शराब जैसे सामानों पर जो टैक्स लगाता है, उसे कम करे। इसके अलावा अमेरिका चाहता है कि भारत ऐसी नियमों को भी आसान बनाए जो उनके सामान को भारत में बेचने से रोकते हैं। दोनों देश आपसी व्यापार को बेहतर करना चाहते हैं।

भारत-अमेरिका व्यापार डील की पूरी जानकारी एक नजर में

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए बातचीत हो रही है। इस समझौते का लक्ष्य है कि दोनों देशों के बीच सालाना व्यापार को 190 अरब डॉलर से बढ़ाकर 2030 तक 500 अरब डॉलर किया जाए। 10 जून को वार्ता खत्म होने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों देश एक ऐसा समझौता करना चाहते हैं, जो दोनों के लिए फायदेमंद हो। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने इस पर सहमति दी है और बातचीत जारी है।