WCL 2025 के सेमीफिनॉल्स 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना था । जिसमे कई क्रिकेटर्स ने मैच खेलना से इंकार कर दिया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब भारत ने मैच खेलने से इंकार कर दिया है बल्कि ऐसा एक बार पहले भी हो चूका है। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद के भारत ने पाकिस्तान को सबक सीखाने के लिए कई कदम उठाए थे। जिसम एक फैसला ये भी लिया गया था की, भारत पाकिस्तान किसी भी मंच पर एक साथ नहीं दिखेगी फिर चाहे वो क्रिकेट का मैदान क्यों न हो।
भारत नहीं खेलेगा WCL 2025 का सेमीफिनॉल्स :
WCL 2025 के सेमीफिनॉल्स में भारत ने अपना नाम वापस ले लिया है। भारत ने यह साफ़ कर दिया है की आतंकवाद और भारत एक साथ नहीं चल सकते है।
WCL 2025 सेमीफाइनल में पाकिस्तान के क्वॉलिफाई करने के बाद लिया है , आज यानी 31 जुलाई को इंग्लैंड के एजबेस्टन में इंडिया पाक के बीच मैच खेला जाना था। इसके बाद भारत ने मैच खेलने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद अब पाकिस्तान सीधे फाइनल्स में पहुंच गयी है।
भारत के इस फैसले पर WCL ने X पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए , लिखा :
WCL में हम हमेशा से खेलों की प्रेरणा और दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति में विश्वास करते रहे हैं। लेकिन जनता की भावनाओं का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। हम जो कुछ भी करते हैं, वह हमारे दर्शकों के लिए ही होता है। हम भारतीय चैंपियन टीम के सेमीफाइनल से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं। हम पाकिस्तानी चैंपियन टीम की प्रतिस्पर्धा के लिए तत्परता का भी उतना ही सम्मान करते हैं। सभी बातों का ध्यान में रखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तानी चैंपियन टीम फाइनल में पहुंच जाएगी ।
अब इसपर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार 30 जुलाई को इंडिया टीम की स्पॉन्सर कंपनी ने भी इस टूर्नामेंट में शामिल न होने का एलान कर दिया है ।
कंपनी के फाउंडर निशांत पिट्टी ने ‘X’ पर लिखा :
“आतंक और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते. उनकी कंपनी इस मैच का हिस्सा नहीं बनेगी जहां पाकिस्तान शामिल हो. देश पहले, बिज़नेस बाद में. जय हिंद!