रेलवे का नया टाइम टेबल, 1 जनवरी से बदलेगा रेवांचल, सोमनाथ और अमरकंटक एक्सप्रेस का समय, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली/भोपाल: भारतीय रेलवे 1 अक्टूबर, 2024 से अपनी नई अखिल भारतीय समय सारणी लागू करने जा रहा है। इस बदलाव के तहत पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल से चलने या गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है। इनमें भोपाल और रीवा के बीच चलने वाली प्रतिष्ठित रेवांचल एक्सप्रेस, जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस समेत पांच प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे के अनुसार, यह बदलाव ट्रेनों के परिचालन को सुगम बनाने और यात्रियों के समय की बचत करने के उद्देश्य से किए गए हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे 1 अक्टूबर से यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेनों का नया समय जरूर जांच लें।

रेवांचल एक्सप्रेस का सफर होगा तेज

नए टाइम टेबल में सबसे बड़ा बदलाव रीवा से रानी कमलापति (भोपाल) आने वाली रेवांचल एक्सप्रेस के समय में किया गया है। ट्रेन संख्या 20173 (रीवा-रानी कमलापति) अब रीवा से अपने पुराने समय रात 8:05 बजे की बजाय 50 मिनट की देरी से, यानी रात 8:55 बजे रवाना होगी। इसके बावजूद यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह 5:35 बजे ही पहुंचेगी।

इस बदलाव से यात्रा का समय घट गया है और ट्रेन की गति बढ़ गई है। यह ट्रेन मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा जैसे स्टेशनों पर भी नए और संशोधित समय पर पहुंचेगी। हालांकि, रानी कमलापति से रीवा जाने वाली ट्रेन संख्या 20174 के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सोमनाथ और अमरकंटक एक्सप्रेस का नया शेड्यूल

रेलवे ने अन्य कई लंबी दूरी की ट्रेनों के शेड्यूल में भी फेरबदल किया है।

जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 11466 (जबलपुर-सोमनाथ) अब जबलपुर से दोपहर 12:30 बजे की जगह 10 मिनट बाद 12:40 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 11465 (सोमनाथ-जबलपुर) जबलपुर स्टेशन पर सुबह 5:30 बजे की बजाय 30 मिनट पहले, यानी सुबह 5:00 बजे ही पहुंच जाएगी।

अमरकंटक एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 12854 (भोपाल-दुर्ग) अमरकंटक एक्सप्रेस अब भोपाल से शाम 3:30 बजे के बजाय 30 मिनट बाद शाम 4:00 बजे रवाना होगी। दुर्ग से भोपाल आने वाली ट्रेन (12853) के समय में कोई परिवर्तन नहीं है।

इन ट्रेनों का समय भी बदला

इन प्रमुख ट्रेनों के अलावा, भोपाल मंडल की दो अन्य ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी संशोधन किया गया है।

भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235): यह ट्रेन अब भोपाल स्टेशन से सुबह 8:00 बजे के बजाय दो घंटे 15 मिनट की देरी से सुबह 10:15 बजे चलेगी।

भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस (11272): यह ट्रेन अब शाम 6:00 बजे के स्थान पर 15 मिनट बाद शाम 6:15 बजे भोपाल से प्रस्थान करेगी।

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या NTES ऐप पर अपनी ट्रेन का नवीनतम समय जांच कर ही घर से निकलें।