Indian Railways: पश्चिम बंगाल से झारखंड और बिहार जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. इन्हें अब ट्रेनों में भीड़ नहीं झेलनी होगी. जी हां, पूर्व रेलवे ने हावड़ा से पटना के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
Indian Railways:यह ट्रेन बंगाल से खुलेगी और झारखंड के रास्ते बिहार की राजधानी पटना जायेगी. पूर्व रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गयी है.पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि त्योहारों को देखते हुए हावड़ा से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन 19 से 26 मार्च तक दो-दो ट्रिप चलेंगी. पूर्व रेलवे जोन की ओर से पत्र जारी कर हावड़ा से लेकर दानापुर डिवीजन के सभी स्टेशनों का भेज दिया है.
Indian Railways:19 और 26 मार्च को पटना से खुलेगी ट्रेन, ये है टाइम-टेबल
रेलवे के अनुसार 19 और 26 मार्च रविवार को ट्रेन नंबर 02024 पटना- हावड़ा स्पेशल ट्रेन पटना से 05:30 बजे खुलेगी, जो दोपहर 13:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में 19 और 26 मार्च को ही ट्रेन नंबर 02023 हावड़ा से 14:15 बजे खुलेगी, जो रात के 22:30 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में पटना, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर होते हुए हावड़ा जायेगी. वापसी भी इसी रूट से है. ट्रेन में वातानुकूलित और स्लीपर कोच हैं.