भारतीय यात्री अवनि बंसल ने किया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान सुनी ग्रामीणों की समस्या

हरदा- राहुल गांधी के साथ कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा में साथ चली थी बंसल यात्रा अलग-अलग प्रदेशों से होकर निकली थी यात्रा का उद्देश्य नफरत को मिटाना और भाईचारे को बढ़ाना प्रदेशों से निकली यात्रा मजदूरों किसानों ने विभिन्न प्रकार की बताई थी

समस्या यात्रा के माध्यम से पता चला कि देश में कितने परेशान हैं किसान मजदूर और व्यापारी यात्रा में लोगों ने खुलकर बताई थी समस्या और यात्रा खत्म होने के बाद राहुल गांधी जी ने पूरे भारतीय यात्रियों को यह आदेश दिया था कि यात्रा अभी आपकी खत्म नहीं हुई है बल्कि अब आपकी यात्रा शुरू हुई है राहुल गांधी के आदेश अनुसार अवनी बंसल ने जिले में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जब ग्रामीणों से मिली तो प्रत्येक व्यक्ति ने अपनी समस्या बताएं आज भी गांव की हालत इतनी खराब है कि मजदूर के पास ना तो काम है और कहीं पर तो जो मजदूर प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हैं उनको अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला गरीब वर्ग के होने के बावजूद भी उनके पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड तक नहीं है सरकार को ऐसे ग्रामीण के लोगों पर ध्यान देना चाहिए बंसल के द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया गया जिसमें उन्होंने हंडिया ब्लॉक मालकौन ग्राम गोला ग्राम मैदा ग्राम सिगोन ग्राम नयापुरा ग्राम चीराखाल ग्राम सालियाखेड़ी ग्राम उढाल ग्राम जोगा ग्राम एवं मांगरूल ग्राम में जाकर गांव के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया उनके इस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में उनके सहयोगी रहे यंग ब्रिगेड सेवादल के प्रदेश सचिव नितिन पटेल सेवादल एनटीसी प्रशिक्षित अतुल पस्टारिया सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष मनोज कुचबंदिया सेवादल की ब्लॉक अध्यक्षा श्रीमती सोनम पाल वंदना पाटिल अनिल मेहरिया अनिल बिश्नोई शेर सिंह मालवीय अभिषेक भारद्वाज यूनुस खान एवं स्थानीय ग्रामीणों ने साथ दिया।