Ujjain News : भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार तड़के उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची और भस्म आरती में शामिल हुई। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में खिलाड़ी करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर आरती में शामिल रहीं। सभी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
टीम की सदस्य स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, स्नेहा राणा, हरलीन देओल, रेणुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, रितिका रावल, श्री चरणी और क्रांति गौर भी मौजूद रहीं। खिलाड़ियों ने आगामी वुमेन्स ICC वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए विशेष प्रार्थना की।
मंदिर प्रबंधन समिति ने सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया और उन्हें प्रसाद स्वरूप उपहार भेंट किए। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टीम की इस आध्यात्मिक यात्रा को शुभ संकेत माना जा रहा है, जिससे देशभर के प्रशंसकों में उम्मीद जगी है कि भारत इस बार वर्ल्ड कप अपने नाम करेगा।