भारत ने अर्थव्यवस्था को लेकर एक नया इतिहास रच दिया है! नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रमण्यम ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि भारत अब जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। भारत ने 4 हजार अरब डॉलर की जबरदस्त इकॉनमी के साथ दुनिया में अपनी रैंक बढ़ा ली है। अब भारत सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी से पीछे है।
देश का आर्थिक माहौल में सुधार
नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में सुब्रमण्यम ने कहा कि देश का आर्थिक माहौल बेहद सकारात्मक है और यह भारत को वैश्विक निवेशकों के लिए एक बड़ा आकर्षण बना रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि अब भारत की अर्थव्यवस्था जापान से बड़ी हो चुकी है।
मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ा भारत का दबदबा
सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत अब मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक बेहद किफायती और भरोसेमंद गंतव्य बनता जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही अमेरिका में टैरिफ को लेकर अनिश्चितता हो, लेकिन भारत अपनी मजबूत स्थिति से वैश्विक सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बनता जा रहा है।
जीडीपी ग्रोथ 6.8% तक पहुंचने का अनुमान
आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 6.8% तक रहने की संभावना है। यह दिखाता है कि देश की इकोनॉमी सिर्फ बड़ी नहीं हो रही, बल्कि गति भी पकड़ रही है।