अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट भारत में बंद हो गया है। हालांकि केंद्र सरकार ने कहा है कि रॉयटर्स के अकाउंट को ब्लॉक करने की कोई आवश्यकता नहीं थी। रॉयटर्स ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। रॉयटर्स के दुनियाभर में 2600 पत्रकार कार्यरत हैं।
ग्लोबल टाइम्स, रॉयटर्स और TRT.सहित अन्य इंटरनेशनल मीडिया के एक्स अंकाउंट भारत में चलना बंद हो गए है। बताया जा रहा है कि शनिवार को रॉयटर्स का आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया. इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी Reuters का आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया. हालांकि, इस ब्लॉकिंग को लेकर सरकार या एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कई यूजर्स ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है.
शनिवार देर शाम से Reuters का X हैंडल भारत में एक्सेस नहीं हो पा रहा था. हैंडल पर Reuters has been withheld in IN in response to a legal demand (कानूनी मांग के जवाब में भारत में यह हैंडल रोका गया है) का मैसेज दिख रहा था. इसके कुछ समय बाद Reuters World का X अकाउंट भी भारत में ब्लॉक हो गया. हालांकि, ब्लॉकिंग के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.
न्युज एंजेसी की नही आई प्रतिक्रिया
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का आधिकारिक अकाउंट भारत में ब्लॉक हो चुका है। हालांकि, केंद्र सरकार ने कहा कि भारत में रॉयटर्स के एक्स अकाउंट को ब्लॉक की “कोई आवश्यकता नहीं” है। भारत में अकाउंट बंद होने को लेकर समाचार एजेंसी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि दुनियाभर की लगभग 200 जगहों पर रायटर्स के 2,600 पत्रकार कार्यरत हैं। केंद्र ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी की ओर से हुई एक गलती है. सरकार का कहना है कि इस समस्या को हल करने का काम किया जा रहा है.