Ahamedabad : इन दिनों विमान में तकनीकी खराबी के मामले बढ़ते ही जा रही है। बीते महीने ही अहमदाबाद मे भीषण प्लेन क्रेश हादसा हुआ था। इसी कड़ी में बुधवार को सुबह 11 बजे एक और हादसा होते-होते बचा। दरअसल, अहमदाबाद में एक विमान के इंजन में अचानक आग लग गई, जिससे पायलट ने मेडे कॉल दी।
अहमदाबाद से दीव जा रही इंडिगो फ्लाइट ATR76 के इंजन में बुधवार को उड़ान भरने से ठीक पहले आग लग गई, फ्लाइट में 60 पैसेंजर थे। विमान रनवे पर टेकऑफ की तैयारी कर रहा था, तभी पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इमरजेंसी ‘मेडे’ कॉल भेजा और उड़ान को रोक दिया गया।
यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। इसके बाद तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, फिल्हाल घटना की जांच जारी है।