इंदौर-ग्वालियर में इंडिगो की उड़ानें प्रभावित: आज 15 फ्लाइट रद्द, 7 दिनों में 155 से ज्यादा कैंसिल, प्रबंधन ने दी राहत की उम्मीद

मध्य प्रदेश में हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। मंगलवार को भी इंदौर और ग्वालियर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों का संचालन प्रभावित रहा। दोनों शहरों को मिलाकर कुल 15 उड़ानें रद्द कर दी गई। इसमें सबसे ज्यादा असर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखने को मिला, जहां आज 13 उड़ानें कैंसिल रहीं।

ग्वालियर में भी हवाई यातायात पर असर पड़ा है। यहां से मुंबई आने-जाने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि उन्हें सही जानकारी मिल सके।

इंदौर में लगातार सातवें दिन उड़ानें प्रभावित

इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिलेशन का सिलसिला पिछले एक हफ्ते से जारी है। 3 दिसंबर से शुरू हुई इस समस्या के कारण अब तक कुल 155 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या में अब धीरे-धीरे कमी आ रही है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो सोमवार को इंदौर से 18 उड़ानें रद्द थीं, जबकि रविवार को यह संख्या 24 से अधिक थी। शनिवार को 34 और शुक्रवार को सबसे ज्यादा 36 उड़ानें कैंसिल हुई थीं। आज यह संख्या घटकर 13 रह गई है, जो स्थिति सुधरने का संकेत है।

मेट्रो शहरों की कनेक्टिविटी पर असर

एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक, आज मुख्य रूप से मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद आने-जाने वाली उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है। हालांकि, पुणे और जयपुर जैसे शहरों के लिए पिछले तीन दिनों से रद्द चल रही उड़ानें आज फिर से शुरू हो गई हैं, जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है।

ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि यात्रियों की परेशानी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, लेकिन एयरलाइन अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि परिचालन जल्द ही सामान्य हो जाएगा।

इंडिगो का 70% मार्केट शेयर, इसलिए असर ज्यादा

इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो का दबदबा है। यहां से संचालित होने वाली कुल उड़ानों में से लगभग 70% उड़ानें इंडिगो की ही हैं। इंदौर से कुल 95 से अधिक उड़ानें चलती हैं, जिनमें से 74 अकेले इंडिगो द्वारा संचालित की जाती हैं। यही कारण है कि जब इंडिगो के पास क्रू या अन्य परिचालन संबंधी समस्याएं आती हैं, तो इंदौर का हवाई यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित होता है।

इसके अलावा, एयर इंडिया 12 उड़ानें चलाती है जो मुख्य रूप से दिल्ली और मुंबई के लिए हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस भी 12 उड़ानें संचालित करती है। स्टार एयर और अलायंस एयर की सीमित सेवाएं हैं।

अगले हफ्ते तक सब सामान्य होने की उम्मीद

एयरलाइंस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नियमित उड़ानों का संचालन सुचारू रूप से चल रहा है और रद्दीकरण की संख्या लगातार कम हो रही है। प्रबंधन को उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक सभी उड़ानें अपने निर्धारित समय पर चलने लगेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर विशेष सहायता डेस्क भी सक्रिय हैं।