Mumbai News : कुवैत से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में बम की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ्लाइट को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया, जहां उसकी सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, यह धमकी एक ईमेल के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों को भेजी गई थी। ईमेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और उड़ान भर रहे विमान के पायलट को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद तय प्रोटोकॉल के तहत विमान को निकटतम हवाई अड्डे पर उतारने का फैसला किया गया।
दिल्ली में धमकी, मुंबई में एक्शन
इंडिगो की फ्लाइट एयरबस A321-251NX ने कुवैत से रात करीब 1:56 बजे उड़ान भरी थी और यह हैदराबाद की ओर जा रही थी। जब विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में था, तभी दिल्ली में बम की धमकी वाला ईमेल मिला। इसके बाद विमान को सुबह लगभग 8:10 बजे मुंबई में सुरक्षित उतार लिया गया।
लैंडिंग के बाद विमान को एयरपोर्ट पर एक अलग-थलग जगह (आइसोलेशन बे) में ले जाया गया। बम निरोधक दस्ते और सुरक्षाकर्मियों ने विमान की गहन जांच शुरू कर दी है। यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारकर टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाया गया है।
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को बम की धमकी के बाद मुंबई में उतारा गया हो। इससे पहले पिछले साल 23 नवंबर को भी बहरीन से हैदराबाद आ रही एक फ्लाइट को इसी तरह की धमकी मिली थी।
उस समय भी विमान को मुंबई डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या इन दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध है। फिलहाल, धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।