Indore News : नए साल के आगाज़ के साथ ही उम्मीद थी कि इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही सामान्य हो जाएगी, लेकिन इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी एयरलाइन ने इंदौर से अपनी 4 प्रमुख उड़ानों को रद्द कर दिया, जिससे सैकड़ों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
आज ये उड़ानें रहीं प्रभावित
एयरपोर्ट प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह के समय परिचालन बाधित रहा। निरस्त उड़ानों में मुख्य रूप से:
सुबह 6:50 बजे हैदराबाद से इंदौर आकर 7:25 बजे वापस जाने वाली फ्लाइट।
सुबह 7:10 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 7:40 बजे वापस प्रस्थान करने वाली फ्लाइट शामिल हैं।
नियमों में ढील के बावजूद क्रू की कमी का बहाना
हैरानी की बात यह है कि उड़ानों के निरस्त होने के पीछे ‘क्रू मेंबर की कमी’ और ‘ऑपरेशनल कारणों’ का हवाला दिया जा रहा है। शुरुआत में बताया गया था कि शासन द्वारा फ्लाइट स्टाफ के कार्य समय (Duty Hours) में बदलाव के कारण यह स्थिति बनी है।
यात्रियों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए सरकार ने इन नए नियमों को लागू करने की समय सीमा फरवरी तक बढ़ा दी थी, ताकि एयरलाइंस को राहत मिल सके। इसके बावजूद, इंडिगो की स्थिति जस की तस बनी हुई है और अधिकारी यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि व्यवस्था कब सुधरेगी।
यात्रियों की जेब पर दोहरी मार
इंडिगो द्वारा ऐन वक्त पर उड़ानें रद्द किए जाने से यात्री अधर में लटके हैं। कंपनी केवल रिफंड या रि-बुकिंग का विकल्प दे रही है, लेकिन अंतिम समय में दूसरी एयरलाइंस की टिकटें आसमान छू रही हैं। जरूरी काम से यात्रा करने वालों को मजबूरन कई गुना अधिक दाम देकर टिकट खरीदना पड़ रहा है।
राहत की खबर: फरवरी से 24 घंटे खुलेगा रनवे
इन सब अव्यवस्थाओं के बीच इंदौर एयरपोर्ट से एक सकारात्मक खबर भी सामने आई है। वर्तमान में रनवे की मरम्मत (Maintenance) के कारण एयरपोर्ट रात 10:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक बंद रहता है। मरम्मत का यह कार्य अंतिम चरण में है और फरवरी से एयरपोर्ट फिर से 24 घंटे संचालित होने लगेगा। रात में परिचालन शुरू होने से उड़ानों की संख्या बढ़ेगी, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है।