नाव की नोक पर डांस करता यह बच्चा बन गया इंटरनेट का सुपरस्टार, Video देख हर किसी ने की वाहवाही!

Cute Boy Dancing On Boat: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 11 साल का बच्चा नाव की नोक पर स्टाइलिश अंदाज में डांस करता नजर आ रहा है। यह बच्चा इंडोनेशिया का Rayyan Arkan Dikha है, जिसकी डांसिंग स्टाइल ने पूरी दुनिया में एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है ‘Aura Farming’।

क्या है ऑरा फार्मिंग?
ऑरा फार्मिंग का मतलब होता है ऐसा कुछ करना जो देखने में कूल, स्टाइलिश या यूनिक लगे। इसे करने का मकसद होता है कि लोग आपको ‘ऑरा पॉइंट्स’ दें यानी आपकी पर्सनैलिटी और चार्म से इंप्रेस हो जाएं। कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में भी लेते हैं, जब कोई जरूरत से ज्यादा ‘कूल’ दिखने की कोशिश करता है।

वायरल हुआ रेयान का अंदाज
रेयान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह डांस मूव्स उसने खुद बनाए और यह सब बिल्कुल स्पॉन्टेनियस यानी अचानक हुआ था। वीडियो में रेयान पारंपरिक Teluk Belanga आउटफिट और सिर पर Malay Riau हेडक्लॉथ पहने हुए हैं। वह स्पीडिंग बोट की नोक पर खड़े होकर बाएं-दाएं फ्लाइंग किस देते हैं और फिर अपने हाथों को रिदमिक तरीके से घुमाते हैं।

पूरी दुनिया कर रही है फॉलो
रेयान का यह डांस सिर्फ एक डांस नहीं है, यह एनर्जी, ट्रेडिशन और स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बो है। सोशल मीडिया पर NFL स्टार Travis Kelce और फुटबॉलर Diego Luna जैसे फेमस लोग भी उनके मूव्स को कॉपी कर रहे हैं।

कहां हो रहा ये डांस?
यह वीडियो इंडोनेशिया के फेमस Pacu Jalur बोट रेस का है, जहां Rayyan अपने डांस से रेस में भाग लेने वालों का हौसला बढ़ा रहे थे।