स्वतंत्र समय, इंदौर
Indore में पेयजल की व्यवस्था गड़बड़ाने के बाद भी कोई ठोस सुधार नहीं कर सका है। शनिवार को शहर में एक बार फिर पानी के संकट की स्थिति बन गई है। शुक्रवार को शहर की 17 टंकियों खाली होने के कारण जलप्रदाय नहीं हो पाया था। बताया गया है की नर्मदा पेयजल योजना के तहत जल प्रदाय करने वाली चार टंकी खाली रही है। जब की 13 टंकी में नाम मात्र का ही पानी आ सका है। खाली टंकियों को भरने का काम देर रात शुरु किया जाएगा , जबकि जिन 13 टंकियां कम भराई है उनमें अल्प सुबह भर दी जाएंगी ताकि शहर के लोगों को सुबह समय पर पीने का पानी मिल सके।
Indore में पाइप लाइन लिकेज से परेशान
इंदौर ( Indore) में नर्मदा पेयजल योजना के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कल 31 जनवरी को नर्मदा पेयजल योजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण के सभी पंप ग्राम बरखेडा में 1200 एम एम व्यास की पाइप लाइन में लीकेज सुधार कार्य किये जाने हेतु प्रात: 9:40 पर बंद किये गये थे । लीकेज सुधारने के कार्य के साथ साथ मंडलेश्वर में विद्युत उप केंद्र 1 पर एचटी ट्रांसफार्मर के एचवी साईट में बुशिंग लीकेज सुधार कार्य, 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर के पास में क्लैंप बदलने का कार्य एवं ट्रांसफार्मर में आयल डालने का कार्य और नर्मदा तृतीय चरण के 132 केवी उपकेन्द्र पर आवश्यक सुधार कार्य किया गया । इसके साथ ही पंप गृह क्रमांक 3 पर 11 एमजीडी पंप को स्थापित करने का कार्य भी किया गया ।
लीकेज पूरा होने के बाद सारे पंप चालू किए
लीकेज सुधार कार्य एवं अन्य आवश्यक सुधार कार्य पूर्ण होने के उपरान्त सभी पंप इंटेकवेल से सायं 4:30 पर चालु किए गये। नर्मदा कंट्रोलरूम पर प्रेशर देर रात 1बजे से बनना प्रारंभ हुआ जिसके उपरान्त टंकियां भरने का कार्य किया गया। इसके बावजूद भी चार टंकियां खाली रही, जिसमें अन्नपूर्णा,सदर बाजार, सुभाष चौक व गांधी हाल की टंकियां शामिल है। बताया गया है की देर रात तक इन टंकियों को भर दिया जाएंगा। इसके अलावा बाणगंगा, टिगरिया, कुशवाह नगर, राज मोहल्ला, स्कीम न 103, छत्रीबाग, भक्त प्रहलाद नगर, द्रविण नगर, लोकमान्य नगर, जिंसी हाट मैदान, महाराणा प्रताप नगर, नरवल तथा अगरबत्ती काम्प्लेक्स की टंकी में नाम मात्र का पानी भराया है । इन टंकियों को पूरा भरने का काम देर रात को शुरु किया जाएंगा।
जनता लगातार हो रही है परेशान
ठंड के इस मौसम में पानी के संकट के कारण लगातार जनता को परेशान होना पड़ रहा है। आज भी जिन चार टंकी में पानी बिलकुल नहीं भर आया है उन टंकी के सप्लाई वाले क्षेत्रों में लोगों के घरों में नलों से पानी नहीं आया है। इसके अतिरिक्त जिन 13 टंकी में नाम मात्र का पानी भर जाने का दावा किया जा रहा है उनके सप्लाई क्षेत्र में भी लोग पानी के लिए परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं।