स्वतंत्र समय, इंदौर
नगर निगम स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और ब्रिज ( Bridge ) निर्माण सहित 450 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी मिली है। इसी तरह इंदौर नगर निगम की इस साल की पहली महापौर-इन-काउंसिल की बैठक में शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत चार एसटीपी बनाने को मंजूरी दी गई। इन प्लांट्स के निर्माण पर करीब 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसका उद्देश्य शहर की नदियों को स्वच्छ करना है। इसी प्रकार मालवा मिल चौराहे से पाटनीपुरा चौराहे तक 6 करोड़ की लागत से ब्रिज निर्माण किया जाएगा। मेयर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मेयर इन काउंसिल की बैठक नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, जीतु यादव, राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाडिया, अभिषेक शर्मा, मनीष शर्मा मामा सहित सभी अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। दरअसल, इंदौर में नगर निगम की इस साल की पहली एमआईसी बैठक का आयोजन किया गया।
एसटीपी प्लांट के लिए निगम करेगा 15 साल का करार
इस बैठक में एमआईसी में 7 से अधिक प्रस्ताव पास किए। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत शहर में बनाए जा रहे नए एसटीपी प्लांट का है। बैठक में नए एसटीपी प्लांट के लिए नगर निगम 15 साल का करार भी करेगा। सिंहस्थ के पहले इन एसटीपी प्लांट से शहर की नदियों में साफ पानी लाने की कवायद की जा रही है। इसके अलावा बाबा साहेब आम्बेडकर पार्क का जीर्णोद्धार और कई इलाकों में नई सीवरेज लाइन डालने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।
3 जगह बनेंगे सीटीपी
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एमआईसी बैठक में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 3 जगह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (सीटीपी) निर्माण को मंजूरी दी है। कबीटखेडी में 120 एमएलडी क्षमता, बेगमखेडी कनाडियां में 40 एमएलडी क्षमता और लक्ष्मीबाई तिराहा रोड पर 35 एमएलडी क्षमता के यह प्लांट 417 करोड़ की लागत से बनेंगे। एमआईसी ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
17 करोड़ से संपवेल निर्माण की स्वीकृति
मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अद्योसंरचना निर्माण के तहत वार्ड-27 में नंदानगर रोड 11 से 30 के पास रिक्त भूमि पर 15 करोड़ की लागत से स्पोर्टस कॉम्पलेक्स निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा मालवा मिल चौराहे से पाटनीपुरा चौराहे तक 6 करोड़ की लागत से ब्रिज निर्माण और 17 करोड़ से संपवेल निर्माण की स्वीकृति दी जाएगी।
सीवरेज ट्रीटमेंट पलांट्स के लिए डीपीआर बनाने की मंजूरी
मेयर इन काउंसिल की बैठक में नगर विकास के लिए हटाए गए सुलभ काम्पलेक्स के स्थान पर सीएसआर मद से पुन: सुलभ काम्पलेक्स बनवाए जाएंगे। सीवरेज लाइन बिछाने और सीवरेज ट्रीटमेंट पलांट्स के लिए डीपीआर बनाने की मंजूरी दी गई है। निर्माण कार्य के सुपरविजन के लिए कंसलटेन्ट हायर किए जाएंगे। इस दौरान अन्य विकास कार्यों को भी स्वीकृति दी गई।
बैठक में लिए गए अन्य निर्णय…
- शहर के बिजलपुर पंपिग स्टेशन में राशि रुपए 18 करोड की लागत से संपवेल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।
- नगर के विभिन्न विकास कार्ये हेतु हटाए गये सुलभ काम्पलेक्स के स्थान पर नए सुलभ काम्प्लेक्स बनाए जाएंगे।
- सीवरेज लाईन बिछाने एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स निर्माण के विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
- निर्माण कार्यो का सुपरविजन के लिए कंसल्टेंट की नियुुक्ति की जाएंगी।