स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर में लोक परिवहन के क्षेत्र में एक और नया सिस्टम लाया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर शहर में एरियल रोप-वे ( aerial rope-way ) ट्रॉजिट सिस्टम के दो रूट फायनल कर दिए गए है। इसी प्रकार योजना क्रमांक 97 भाग-4 में स्थित नवनिर्मित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का संचालन निजी संस्था को देने की तैयारी की जा रही है। उक्त दोनों महत्वपूर्ण निर्णय आईडीए की बोर्ड बैठक में लिए गए है। इस बैठक में आशीष सिंह, कलेक्टर, इन्दौर, शिवम वर्मा, आयुक्त, नगर पालिक निगम, एमएस सोलंकी, वन संरक्षक एवं आर.पी. अहिरवार, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा. (सदस्य सचिव) उपस्थित थे।
aerial rope-way के लिए दो रुटों का चयन
एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में संचालक मण्डल द्वारा इन्दौर शहर में एरियल रोप-वे ( aerial rope-way ) ट्रॉजिट सिस्टम के रूट फायनल करते हुए 2 रूट का चयन किया गया, जिसके अंतर्गत प्रथम रूट पर चंदन नगर चौराहा, गंगवाल बस स्टेण्ड, मालगंज चौराहा, यशवंत रोड़, गुरुद्वारा, जवाहर मार्ग चौराहा, सरवटे बस स्टेण्ड, महाराजा यशवंत हास्पीटल एवं शिवाजी प्रतिमा तक का रूट एवं द्वितीय रूट में इन्दौर रेल्वे स्टेशन, मालवा मिल चौराहा, पाटनीपुरा चौराहा भमौरी एवं विजय नगर चौराहा शामिल है। उक्त रूट पर विस्तृत सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जावेगी।
प्रशासकीय स्वीकृतियां
संचालक मण्डल द्वारा प्राधिकारी की योजना क्रमांक 97 भाग-2 में प्रशासकीय स्वीकृति रू. 118.35 करोड़, प्राधिकारी की योजना क्रमांक 97 भाग-4 में प्रशासकीय स्वीकृति रू. 207.00 करोड़, योजना क्रमांक 134 में निर्मित व्ययन हेतु शेष रो-हाऊसेस के संधारण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति रू. 1.69 करोड़ इस प्रकार कुल राशि रू. 327.04 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।
बीआरटीएस पर फ्लाय ओव्हर ब्रिज के लिए सर्वे
बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक शहर में बीआरटीएस और एक एलिवेटेड कॉरिडोर के साथ विभिन्न फ्लाई ओवरों के फिजिबिलिटी स्टडी एवं निविदा दस्तावेजों की तैयारी के लिए परामर्श सेवाएं हेतु प्राप्त निविदा में से मेसर्स व्ही. के. इन्फ्राटेक मैनेजमेंट प्रा.लि., दिल्ली की निविदा स्वीकृत की गई है। यानी दिल्ली की कम्पनी बीआरटीएस पर बनने वाले फ्लाय ओव्हर ब्रिज का फिजिबिलिटी सर्वे करेंगी।
ऑडिटोरियम का संचालन निजी संस्था को देने की तैयारी
संचालक मण्डल द्वारा योजना क्रमांक 97 भाग-4 में स्थित नवनिर्मित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का संचालन निजी संस्था को देने के पूर्व निर्णय के क्रम में आवश्यक शर्तों का अंतिम रूप दिया गया। एक अन्य निर्णय में संचालक मण्डल द्वारा खजूरी बाजार में आयुक्त संचालित देव स्थान तुलसीदास राम मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य हेतु प्राप्त निविदा को स्वीकृति प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि उक्त कार्य की अनुमानित लागत लगभग राशि रू. 2.25 करोड़ है।
बस स्टैंड की देखरेख के लिए दो एजेंसियों का चयन
संचालक मण्डल द्वारा इन्दौर विकास प्राधिकारी द्वारा योजना क्रमांक 139 एवं 169-ए में निमार्णाधीन अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल के रख-रखाव के संबंध में निर्णय लेते हुए 2 पृथक-पृथक एजेन्सी चयनित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें 1 एजेन्सी द्वारा वाणिज्यिक क्षेत्र के व्ययन एवं 2 एजेन्सी द्वारा बस स्टेण्ड का संधारण एवं रख-रखाव। व्ययन हेतु पृथक से ट्रांजेक्शन सलाहकार नियुक्त करने हेतु अनुमति दी गई।