Indore एयरपोर्ट के डॉक्टर को हटाया, यात्री को चूहा काटने पर नहीं दिया था इंजेक्शन

Indore News : इंदौर एयरपोर्ट पर चूहे के एक यात्री को काटने वाली घटना पर मैनेजमेंट ने एक्शन लिया है। एयरपोर्ट के मेडिकल रूम में तैनात डॉ. हर्षवर्धन सिंह को हटा दिया गया है। साथ ही उनको नोटिस भी दिया गया है।
इसके साथ ही एयरपोर्ट परिसर पर पेस्ट कंट्रोल शुरु कर दिया गया है। डॉ. हर्षवर्धन सिंह पर यात्री के इलाज में संवेदनाशीलता नहीं दिखाने के आरोप लगे है। 23 सितंबर को यात्री को जब चूहे ने काटा था,  तब उन्होंने कहा कि मेडिकल में रेबीज का इंजेक्शन अवेलेबल नहीं है। यात्री को जैसे तैसे एयरपोर्ट मैनेजर के दखल देने पर टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया। उसके बाद यात्री अरूण मोदी ने बेंगलुरु पहुंचकर रेबीज का इंजेक्शन लगवाया।
लेकिन इस मामले में इंदौर एयरपोर्ट पर साफ-सफाई का जिम्मा संभाल रही पेस्ट कंट्रोल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने कहा कि पीड़ित यात्री को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही चूहों को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चल रहा है।
आपको बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट की देशभर के हवाई अड्डों मे तीसरी रैंकिंग है। वहीं इस मामले में कांग्रेस ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि इस घटना से साफ-सुथरे इंदौर की छवि देशभर में धूमिल हुई है। सफाई एजेंसी को तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट किया जाए।
दरअसल ये मामला मंगलवार 23 सितंबर का है। भोपाल के रहने वाले अरूण मोदी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E 6739 से मंगलवार को बेंगलुरू जा रहे थे। उनकी पत्नी भी साथ थी। फ्लाइट दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरती है।
दोनो दोपहर करीब 1 बजे एयरपोर्ट पहुंचे। फ्लाइट में समय बाकी होने के कारण वे एयरपोर्ट के ग्राउंड फ्लोर पर डिपार्चर हॉल में ही इंतजार कर रहे थे। अरूण रिकलाइनर्स पर आराम करने के लिए बैठे थे। इसी दौरान एक चूहा उनकी पैंट में घुस गया। हड़बड़ाकर अरूण ने चूहे को बाहर से पकड़ा। लेकिन इतने में ही चूहे ने उन्हें घुटने के पीछे काट लिया। 
उनका शोर सुनकर एयरपोर्ट स्टाफ भी उनके पास पहुंचा। अरूण को जब मेडिकल रूम ले गये। तो वहां रेबीज का इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं था और डॉक्टर ने उन्हें टिटनेस  के इंजेक्शन नहीं है ऐसा भी कहा था। लेकिन नाराजगी जाहिर करते हुए एयरपोर्ट मैनेजर ने दखल दिया। तब जाकर स्टाफ ने  यात्री अरूण मोदी को टिटनेस का इंजेक्शन लगाया।