इंदौर एयरपोर्ट पर 26 लाख रुपए की Foreign Currency जब्त

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शनिवार देर रात एक व्यक्ति को विदेशी करेंसी ( Foreign Currency ) के साथ पकड़ा है। यात्री इंदौर से शारजाह जा रहा था। जिसके पास से 26 लाख रुपए की विदेशी करेंसी में डॉलर और यूरो जब्त किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसियां अभी यात्री से पूछताछ कर रही है।

Foreign Currency को सीमा शुल्क नियम में किया जब्त

गौरतलब है कि हर शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट इंदौर से शारजाह के लिए उड़ान भरती है। फ्लाइट नंबर आईएक्स-255 शनिवार रात 12 बजे इंदौर से उड़ान भरती है। बताया जा रहा है कि, जब यात्री का बैग एक्स-रे मशीन से गुजरा तो उसके असंतोषजनक जवाबों पर संदेह होने पर अधिकारियों ने उसके बैग की जांच की और उसमें छिपा हुआ नोट बरामद किया। एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है और अब सीमा शुल्क विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि विदेशी मुद्रा ( Foreign Currency  ) कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।

पांच से ज्यादा देशों की करंसी मिली…

  • अमेरिकी डॉलर- 8000
  • न्यूजीलैंड डॉलर- 500
  • पाउंड- 60
  • रियाल- 40
  • यूरो- 19665