Indore Airport रैकिंग में टॉप-10 से बाहर

स्वतंत्र समय, इंदौर

स्वच्छता में नंबर 1 इंदौर एयरपोर्ट ( Indore Airport ) ने सर्विस क्वालिटी और मेंटनेंस में बड़ी चूक कर दी है। इसका खामियाजा यह हुआ कि देश में वह टॉप-10 से भी बाहर हो गया है। इंदौर इस सर्वे में शामिल होने वाला मध्य प्रदेश का इकलौता एयरपोर्ट था। 2024 की पहले तिमाही में उसे 12वें नंबर पर रखा है।

Indore Airport रैकिंग में पिछले साल नंबर 1 पर था

पिछले साल इंदौर एयरपोर्ट ( Indore Airport ) 1 नंबर पर आया था। जिन 31 बिंदुओं पर सर्वे हुआ, उसमें लगभग सभी में एयरपोर्ट की नंबरिंग गिरी है। गोवा का एयरपोर्ट 1 नंबर पर आया है। सर्वे रिपोर्ट हर तिमाही में जारी होती है जिसे जिसे एएसक्यू कहा जाता है। यानी एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी। इसी में इंदौर बुरी तरह पिछड़ रहा है। बता दें कि 14 एयरपोर्ट की लिस्ट जारी हुई है, जिसमें इंदौर का 12वां नंबर रहा है। एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ इंडिया द्वारा रविवार रात जारी रिपोर्ट से पता चला है कि इंदौर देश का एकमात्र ऐसा रैंकिंग वाला एयरपोर्ट है, जिसके सभी 31 बिंदुओं पर अंक घटे हैं। यही नहीं, सबसे ज्यादा रैटिंग में 0.17 अंकों की गिरावट भी देश में इंदौर की आई है।

किसे कितने अंक मिले…

  • गोवा एयरपोर्ट           4.90
  • चेन्नई                     4.90
  • त्रिची                       4.89
  • वाराणसी                 4.88
  • रायपुर                    4.87
  • इंदौर                      4.74

इंदौर एयरपोर्ट का 0.15 अंकों का हुआ है नुकसान

अक्टूबर-दिसंबर 2023 की तिहाही से जनवरी-मार्च 2024 की तिमाही में एयरपोर्ट को सबसे अधिक 0.15 अंकों का नुकसान हुआ है। अब इंदौर एयरपोर्ट से देश के सिफऱ् अमृतसर और श्रीनगर एयरपोर्ट ही पीछे रह गए हैं। यदि हालात नहीं बदले तो अगली बार इंदौर के लिए और बुरी खबर आ सकती है।

सर्विसेस तो बढ़ाई गईं, लेकिन मैनेजमेंट संभाल नहीं पाया

एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का मानना है कि पिछले साल इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 आयोजित की गई थी। पांच दिन का यह कार्यक्रम जनवरी में हुआ था। ऐसे में उस दौरान देशी-विदेशी मेहमानों की खातिर के लिहाज से इंदौर एयरपोर्ट पर खास इंतजाम कराए गए थे। सीधे केंद्र सरकार इसमें शामिल थी और बहुत सा अपडेट कराया गया था क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मेहमाननवाजी का हिस्सा थे। यह अतिरिक्त सुविधाएं मिलीं तो मात्र 3 महीने तक इसे संभाला गया। उसके बाद रैंकिंग फिसलना शुरू हुई थी तो वह ठीक ही नहीं हो पा रही है।