इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। 26 अक्टूबर से शुरू होने वाले विंटर शेड्यूल के तहत अब एयरपोर्ट से छह नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध होंगी। इन शहरों में नवी मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, जम्मू, रीवा और नासिक शामिल हैं। इससे न सिर्फ यात्रा का समय कम होगा बल्कि व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में भी इंदौर का कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही, एयरपोर्ट अब 24 घंटे खुला रहेगा, जिससे रात में या किसी भी समय उड़ानों की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।
बुकिंग की स्थिति और एयरलाइंस की जानकारी
इंदौर एयरपोर्ट पर नई उड़ानों के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने जोधपुर, उदयपुर, जम्मू और नासिक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, नवी मुंबई और रीवा के लिए फिलहाल बुकिंग नहीं शुरू हुई है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, नवी मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट की घोषणा 8 अक्टूबर के बाद की जाएगी। इससे यात्री समय रहते अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं और सीट सुनिश्चित कर सकते हैं।
इंदौर-जोधपुर फ्लाइट शेड्यूल
इंदौर से जोधपुर के लिए दैनिक उड़ान चलेगी। इस मार्ग पर उड़ान संख्या 6E-7359/7358 है। इंदौर से यह फ्लाइट सुबह 11:40 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 1:10 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। वहीं, जोधपुर से वापस इंदौर के लिए उड़ान दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और 2:50 बजे इंदौर पहुंचेगी। किराया ₹7,356 से ₹8,931 तक निर्धारित है। यह सीधी उड़ान यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी।
इंदौर-उदयपुर फ्लाइट शेड्यूल
इंदौर और उदयपुर के बीच उड़ान सप्ताह में चार दिन चलेगी – रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार। उड़ान संख्या 6E-7424/7438 है। इंदौर से यह फ्लाइट दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और 2:30 बजे उदयपुर पहुंच जाएगी। वहीं, उदयपुर से वापसी उड़ान 2:50 बजे प्रस्थान कर 4:15 बजे इंदौर पहुंचेगी। किराया ₹4,468 से ₹6,043 तक रहेगा। यह मार्ग पर्यटन और व्यापार दोनों के लिए काफी लाभकारी है।
इंदौर-जम्मू फ्लाइट शेड्यूल
इंदौर से जम्मू के लिए भी सप्ताह में चार दिन उड़ान उपलब्ध होगी – रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार। उड़ान संख्या 6E-6331/6332 सुबह 9:55 बजे इंदौर से प्रस्थान करेगी और 11:40 बजे जम्मू पहुंचेगी। वापसी उड़ान दोपहर 12:55 बजे जम्मू से प्रस्थान कर 2:35 बजे इंदौर पहुंचेगी। किराया ₹7,151 से ₹8,726 तक निर्धारित किया गया है। यह उड़ान विशेष रूप से व्यवसायिक यात्रियों और परिवारों के लिए सुविधाजनक होगी।
इंदौर-नासिक फ्लाइट शेड्यूल
इंदौर से नासिक के लिए उड़ान संख्या 6E-7154/7187 का संचालन भी रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगा। इंदौर से यह फ्लाइट दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और 2:40 बजे नासिक पहुंच जाएगी। नासिक से वापसी उड़ान 3:00 बजे प्रस्थान कर 4:15 बजे इंदौर पहुंचेगी। किराया ₹3,208 से ₹4,783 तक है। इस नई उड़ान के शुरू होने से इंदौर और नासिक के बीच यात्रा और भी सरल हो जाएगी।