Indore Bawadi Accident: इंदौर बावड़ी कांड में 2 आरोपी गिरफ्तार, मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया अस्पताल, कोर्ट में होगी पेशी

Indore Bawadi Accident: बीते 1 साल पहले इंदौर के बेलेश्वर मंदिर में बहुत ही बड़ा हादसा हो गया था। जिसके चलते कई लोगों की मौत हो गई थी। वहीं यह हादसा बावड़ी हादसे के नाम से जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक बता दे अब हाल ही में बावड़ी हादसे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जांच के दौरान पुलिस DCP की टीम ने मंदिर प्रशासन से जुड़े 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को मेडिकल परीक्षण करने के लिए एमवाय अस्पताल भी भेज दिया गया है।

बेलेश्वर मंदिर परिसर में बनी बावड़ी धसने से 36 लोगों की मौत हो गई थी और यह हादसा बहुत ही ज्यादा दिल दहला देने वाला था। इस हादसे में कई परिवार के लोगों की जान चली गई थी। जिसके चलते प्रशासन लगातार जांच में जुटा हुआ था। वही हाल ही में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने लगातार मंदिर प्रबंधन से जुड़े सभी लोगों पर FIR दर्ज की थी। उसके पश्चात सेवा राम और मुरली को आरोपी बनाया गया था।

फिलहाल बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में भी पेश करेगी। वहीं जानकारी के लिए बता दे इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इंदौर शहर को दहला दिया था। वही इस हादसे में 36 जिंदगियां बावड़ी में समा गई थी। हालांकि बच्चों से लेकर बूढ़े तक इस बावड़ी में धस गए थे। जिन्हें अस्पताल भी भेजा गया था। वहीं कुछ लोगों को अस्पताल भेज कर उनका इलाज भी करवाया गया। यह हादसा रामनवमी के अवसर पर हवन यज्ञ करने के दौरान हुआ था। इस हवन आहुति को डालने के लिए लगभग 60 लोग इसमें शामिल हुए थे। जिसमें से कई लोगों की जान चली गई थी।