इंदौर।शहर में पहली बार डामर की सड़क के बजाय व्हाइट टापिंग सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है। डेंटल कॉलेज चौराह से एबी रोड इसका शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा किया गया है इस अवसर पर जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर स्थानीय पार्षद श्रीमती पंखुड़ी डोसी सहित निगम के अधिकारी अभय राजनगांवकर,डी आर लोधी,राजेंद्र गरोठिया भी उपस्थित रहे ।
सड़क कार्य शुभारम्भ के अवसर पर *महापौर पुष्यमित्र भार्गव* ने कहा कि बहुत खुशी है कि प्रदेश का पहला शहर इंदौर पहली नगर निगम इंदौर बन रहा है जो प्रदेश में पहली बार व्हाईट टॉपिंग सड़क बनाने का काम शुरु कर रहे हैं व्हाईट टॉपिंग विधि से इस सड़क को बनाने के लिए दीपावली के पूर्व इसका भूमि पूजन किया गया था वहीं दीपावली के बाद सोमवार को इसका कार्य शुरू कर दिया गया है।
*महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शहर की वह सारी सड़के जो डामर की थी जिस पर हर बार पेंच वर्क करना पड़ता था मेंटेनेंस करना पड़ता था ,यह वाला मॉडल सफल होगा तो उस आधार पर शहर की सभी डामर की सड़कों को व्हाईट टॉपिंग तकनीक से रिप्लेस करेंगे, ताकि शहर की सड़के अगले 20 से 50 साल तक मेंटेनेंस फ्री रहे.*
*रोड़ कंस्ट्रक्शन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा किए गए नवाचार*
– *मध्य प्रदेश की पहली व्हाइट टॉपिंग की सड़क इंदौर में*
व्हाइट टापिंग सीमेंट कांक्रीट तकनीक में मिलिंग मशीन की मदद से पुरानी डामर की सड़क की ऊपरी परत स्क्रेप कर कांक्रीट का मोटा लेप किया जाता है। इससे समय और संसाधनों की बचत होती है। व्हाइट टापिंग सीमेंट कांक्रीट तकनीक में एम-40 ग्रेड सीमेंट कांक्रीट में फाइबर बुरादा भी उपयोग किया जाता है।
मध्य प्रदेश में पहली बार नई टेक्नोलॉजी से सड़क का पेंच वर्क जो कुछ ही घंटों में सड़क पर बिना यातायात अवरुद्ध किए ही प्रयोग की जा सकती है।
– साथ ही एक और टेस्ट जिसमें नई सड़क को पुरानी सड़क से मिलाने का काम नई तकनीक से किया था, जिससे सड़कों की स्ट्रेंथ बनी रहेगी, भविष्य में हमको 25 दिन तक तरी कर के सड़क मजबूती के लिए रुकना नहीं पड़ेगा,अगर आवश्यकता पड़े की आज सड़क बना कर कल उसका उपयोग करना हैं तो वो तकनीक भी हम इंदौर में ले आए है
*महापौर पुष्यमित्र भार्गव* का कहना है कि देश में और मध्य प्रदेश में इंदौर रोड कंस्ट्रक्शन के मामले में लगातार नवाचार करता है,जितनी भी हमारी सड़के 10 प्रतिशत डामर की है,जो साल किसी ने किसी कारण से टूट जाती है जिसके बाद उस पर बेच वर्क करना पड़ता है, हम सभी को फेस वाइज ठीक करेंगे।