इंदौर नगर निगम ने स्वच्छता और सतत विकास की दिशा में एक और अहम कदम बढ़ाया है। देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड परिसर में मृत पशुओं के वैज्ञानिक निपटान, नवीन फायर स्टेशन और वेस्ट क्लॉथ प्रोसेसिंग प्लांट सहित 5 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
विजय दिवस पर रिटायर्ड आर्मी अधिकारियों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान 16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर उपस्थित सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया। महापौर ने कहा कि देश की सुरक्षा में योगदान देने वाले सैनिक समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है।
ट्रेंचिंग ग्राउंड बना स्वच्छता नवाचार का मॉडल
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि इंदौर का ट्रेंचिंग ग्राउंड आज देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन और शोध का केंद्र बन चुका है। वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में इंदौर ने ऐसे नवाचार किए हैं, जिन्होंने शहर को स्वच्छता के “नेक्स्ट लेवल” पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री के विजन को इंदौर ने ज़मीनी स्तर पर साकार कर दिखाया है।
वेस्ट टू वेल्थ इंदौर की असली ताकत
महापौर ने कहा कि इंदौर की सबसे बड़ी ताकत इसके नवाचार हैं। शहर अब कचरे को सिर्फ निपटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि वेस्ट टू वेल्थ की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। अनुपयोगी कपड़ों से धागा बनाना और मृत पशुओं के अपशिष्ट का पर्यावरण अनुकूल निपटान जैसे प्रोजेक्ट स्वच्छता की नई मिसाल कायम करेंगे।
वेस्ट क्लॉथ प्रोसेसिंग प्लांट से होगा पुनः उपयोग
नगर निगम द्वारा पीपीपी मॉडल पर वेस्ट क्लॉथ प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इस प्लांट में अनुपयोगी कपड़ों को प्रोसेस कर धागा तैयार किया जाएगा, जिससे दोबारा उपयोग संभव होगा।
यह प्लांट 2 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा, जिसमें निगम द्वारा भूमि, बिजली और सिविल कार्य उपलब्ध कराए जाएंगे। इस परियोजना से निगम को लगभग 1.75 लाख रुपये प्रति माह का राजस्व प्राप्त होगा।
मृत पशुओं के निपटान के लिए आधुनिक तकनीक
शहर में मृत पशुओं के पर्यावरण अनुकूल और वैज्ञानिक निपटान के लिए नवीन तकनीक आधारित प्लांट स्थापित किया जा रहा है। पहले शवों को दफनाया जाता था, लेकिन अब आधुनिक मशीनों के माध्यम से इन्हें जलाकर निपटाया जाएगा।
इस प्लांट की क्षमता 1000 किलोग्राम प्रति बैच होगी और इसकी स्वीकृत लागत 3.04 करोड़ रुपये है। देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
पूर्वी इंदौर में बनेगा नया फायर स्टेशन
नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड परिसर में नया फायर स्टेशन बनाया जाएगा। करीब 10,000 वर्गफुट क्षेत्र में बनने वाले इस फायर स्टेशन पर लगभग 80.71 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके निर्माण से पालदा–नेमावर रोड और आसपास के इलाकों में आगजनी की घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण संभव होगा।
तय समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश
महापौर ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं तय समय-सीमा में पूरी की जाएं और उत्पादन कार्य भी समय पर शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि इंदौर का लक्ष्य सिर्फ स्वच्छ बने रहना नहीं, बल्कि स्वच्छता में निरंतर नवाचार करते रहना है।
तय समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश
महापौर ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं तय समय-सीमा में पूरी की जाएं और उत्पादन कार्य भी समय पर शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि इंदौर का लक्ष्य सिर्फ स्वच्छ बने रहना नहीं, बल्कि स्वच्छता में निरंतर नवाचार करते रहना है।