इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बनी चिंताजनक स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लगातार प्रयासों से क्षेत्र में संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगी है। मंगलवार को राहत भरी खबर आई कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 19 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। मंगलवार को केवल 8 नए मरीज सामने आए, जिनमें सामान्य लक्षण थे। उन्हें समुचित उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भागीरथपुरा क्षेत्र के कुल 99 प्रभावितों का इलाज चल रहा है।
आईसीयू मरीजों की सेहत में भी सुधार
गंभीर मरीजों की स्थिति में भी अब सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रशासन के अनुसार, आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या अब 15 रह गई है और उनके स्वास्थ्य में भी लगातार सुधार हो रहा है। सर्वे के दौरान भी बीमारों की संख्या में कमी दर्ज की गई है, जो यह संकेत है कि हालात अब नियंत्रण में हैं।
घर-घर जाकर बांटे जा रहे दवाइयों के किट
स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग की टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और जरूरी दवाइयां उपलब्ध करा रही हैं। भागीरथपुरा के 5 हजार से अधिक घरों में स्वास्थ्य किट पहुंचाई गई है। प्रत्येक घर में 10-10 ओआरएस के पैकेट, 30-30 जिंक की गोलियां और पानी साफ करने के लिए ‘क्लिनवेट’ की एक-एक बोतल दी गई है।
पानी उबालकर पीने की सलाह
क्षेत्र में क्लोरीनेशन का काम युद्ध स्तर पर जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नगर निगम के टैंकरों से मिलने वाले पानी को भी कम से कम 10 मिनट उबालकर ही पिएं। इसके अलावा, कटे-फटे फलों का सेवन न करने की सख्त हिदायत दी गई है। लोगों में बढ़ रही जागरूकता का असर भी अब दिखाई देने लगा है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों की सुविधा के लिए एक टोल-फ्री नंबर जारी किया है। किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर लोग तुरंत 9406505508 पर संपर्क कर सकते हैं। विभाग द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी लोगों को सावधानियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।